नेगेटिव रोल से लूटा था फेम, फिर कर्ज में डूब गई थीं ये हसीना, गाड़ी में गुजारनी पड़ी थी चार रातें, पहचाना?
Guess Who: आज हम आपको टीवी की एक ऐसी एक्ट्रेस से मिलवा रहे हैं. जिनका करियर नेगेटिव रोल से शुरू हुआ और खूब फेम भी मिला, फिर भी वो कई साल कर्जे में रही.

TV Actress Struggle Story: टीवी हो या बॉलीवुड दोनों की जगह अपनी पहचान बनाने के लिए एक्टर्स को काफी स्ट्रगल करना पड़ता है. हालांकि कई बार फेम और शोहरत पाने के बाद भी स्टार्स को संघर्ष का दौर देखना पड़ता है. आज ऐसी ही एक टीवी एक्ट्रेस की बात करेंगे. जिसने सालों तक टीवी पर राज किया और फिर भी करोड़ों के कर्ज में डूब गई थीं.
बेहद दर्द से गुजरी है रश्मि देसाई की लाइफ
आज हम बात कर रहे हैं टीवी की पॉपुलर और फैंस की चहेती एक्ट्रेस रश्मि देसाई की. एक्ट्रेस के करियर की शुरुआत साल 2008 में टीवी शो ‘उतरन’ से हुई थी. इस शो में उन्होंने तपस्या नाम की लड़की का रोल निभाया था. जो नेगेटिव था. बावजूद इसके उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता और सालों तक शो के जरिए टीवी पर राज किया.
View this post on Instagram
फेम पाकर करोड़ों के कर्ज में डूबी थीं रश्मि
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि फेम पाने के बाद रश्मि की लाइफ में एक ऐसा दौर आया. जब वो करोड़ों रुपए के कर्ज में डूब गई थी. इसका खुलासा बिग बॉस में भी हुआ था. साथ ही एक्ट्रेस ने दैनिक भास्कर के साथ बातचीत में भी बताया था कि वो बैंकरप्ट हो चुकी हैं. उस दौरान उन्होंने बहुत बुरा वक्त देखा था.
4 दिन गाड़ी में एक्ट्रेस ने गुजारी थीं रातें
एक्ट्रेस ने बताया कि ये किस्सा साल 2017 का था. जब उनके सारे पैसे खत्म हो गए थे. तब उनपर करोड़ों का लोन हो गया था. उस दौरान कई लोगों ने एक्ट्रेस को धोखा दिया था.इस वजह से उनके पास रहने के लिए घर भी नहीं बचा था और उन्होंने 4 दिन कार में रहकर रातें काटी थी.
View this post on Instagram
कैसी रही रश्मि देसाई की पर्सनल लाइफ ?
बता दें कि रश्मि देसाई ने अपने कोस्टार एक्टर नंदीश संधू से शादी की थी. लेकिन शादी के 4 साल बाद दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद वो अरहान खान संग कुछ वक्त रिश्ते में रही. लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















