करीना कपूर और सैफ जल्द अपने नये घर में होंगे शिफ्ट, रंधीर कपूर ने किया कंफर्म
करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान के साथ अपने जिस नये घर में शिफ्ट होने जा रही हैं, वो दोनों की पुरानी इमारत से बेहद करीब है. करीना और सैफ पिछले कई सालों से खार स्थित 'फॉर्च्यून हाइट्स' नामक इमारत में रह रहे हैं.

मुंबई: करीना कपूर खान जल्द ही दोबारा मां बनने जा रही हैं और इन दिनों उनका बेबी बम्प रोजाना अलग अलग अंदाज कैमरे में कैद होता भी दिखाई देता है. लेकिन मां बनने से पहले करीना कपूर जल्द ही अपने नये घर में शिफ्ट होने जा रही हैं.
करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान के साथ अपने जिस नये घर में शिफ्ट होने जा रही हैं, वो दोनों की पुरानी इमारत से बेहद करीब है. करीना और सैफ पिछले कई सालों से खार स्थित 'फॉर्च्यून हाइट्स' नामक इमारत में रह रहे हैं.
एबीपी न्यूज़ ने इस खबर को लेकर जब करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर से संपर्क किया तो उन्होंने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, "जी हां, करीना कपूर और सैफ अली खान नये घर में शिफ्ट होने की खबर सही हैं. दोनों ही जिस नये घर में शिफ्ट होंगे, वो दोनों के पुराने घर के बेहद करीब है."
नए घर में शिफ्ट होने से पहले करीना कपूर ने BFFs के साथ की पार्टी, देखें तस्वीरें
एबीपी न्यूज़ ने जब रणधीर कपूर से पूछा कि करीना और सैफ अपने नये घर में कब शिफ्ट होने जा रहे हैं तो उन्होंने कहा, "दोनों कब शिफ्ट होनेवाले हैं, यह तारीख बताना तो जरा मुश्किल है, मगर मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि वो तारीख ज्यादा दूर नहीं है."
करीना और सैफ ने कुछ सालों पहले अपने पुराने घर के पास स्थित एक इमारत में दो फ्लोर खरीदे थे. फिलहाल वहां पर पिछले कुछ महीनों से इंटीरियर्स का काम चल रहा है.
उल्लेखनीय है कि करीना कपूर ने भी इंस्टाग्राम में एक फोटो के जरिए इस बात की ओर इशारा किया था कि वो जल्द ही 'फॉर्च्यून हाइट' से शिफ्ट होने जा रही है. करीना द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गयी इस तस्वीर में करीना कपूर के अलावा उनकी बहन करिश्मा कपूर, दोस्त मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा भी दिखाई दे रही हैं.
यह भी पढ़ें-
इतने करोड़ के आलीशान घर में रहेंगी अनुष्का-विराट की बेटी Anvi, देखें INSIDE तस्वीरें
Pics: बेटी को जन्म देने के बाद वायरल हो रही हैं अनुष्का शर्मा की ये तस्वीरें, यहां देखिए
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जैसी ही तेवर वाली होगी बिटिया- ज्योतिषाचार्य
कभी जेठ तो कभी ससुर, फिल्मी पर्दे पर कलाकारों ने रिश्तेदारों संग ही लड़ाया इश्क, खूब जमी जोड़ी
Source: IOCL


























