एक्सप्लोरर
डिलीवरी से पहले क्या नए घर में शिफ्ट करेंगी करीना? ये तस्वीर देखकर अटकलें तेज
1/11

चुकि इन दिनों सैफ अली फिल्म की शूटिंग के लिए जयपुर में हैं ऐसे में करीना अपने दोस्तों के साथ समय बिता रही हैं.
2/11

सैफ ने ही कुछ समय पहले बताया था कि उनके अपार्टमेंट में रेनोवेशन का काम होने वाला है, इसलिए ये कपल नए घर में शिफ्ट होने की प्लानिंग कर रहा है. अब जब करीना ने इस तरह फोटो पोस्ट करके कैप्शन लिखा तो फैंस को ये खबर लगभग कंफर्म हो गई है.
3/11

करीना ने ये तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- It’s been a FORTUNE of memories... on to the next... to new beginnings! इसके साथ करीना ने लिखा- #EndOfAnEra
4/11

आपको बता दें कि करीना कपूर के अपार्टमेंट का नाम Fortune Heights है और ऐसी खबरें हैं कि जल्द ही करीना और सैफ नए घर में शिफ्ट करने वाले हैं.
5/11

अभिनेत्री करीना कपूर खान जल्द मां बनने वाली हैं. इस अभिनेत्री ने कल रात अपने घर पर पार्टी रखी जिसमें उनकी बेस्ट फ्रेंड्स शामिल हुईं. मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, करिश्मा कपूर और करीना की पार्टी की तस्वीरें आज खूब चर्चा में हैं. ये तस्वीरें देखकर नए घर में शिफ्ट होने की अटकलें तेज क्यों हैं? जानिए
6/11

ये तस्वीरें देखकर ऐसे सवाल उठ रहे हैं कि क्या करीना कपूर डिलीवरी से पहले नए घर में शिफ्ट होने वाली हैं? करीना ने पार्टी की तस्वीर पोस्ट करते हुए जो कैप्शन लिखा है, उस वजह से सवाल उठ रहे हैं.
7/11

8/11

करिश्मा कपूर बेबो को दोस्त और बहन दोनों ही हैं. करिश्मा इस दौरान फ्लोरल ड्रेस में नज़र आईं.
9/11

अमृता अरोड़ा भी करीना से मिलने पहुंचीं. सबने पार्टी की एक ही तस्वीर पोस्ट कर इसे #FortuneNights बताया.
10/11

(Photos- Manav Mangalani)
11/11

ये तस्वीरें उस वक्त की हैं जब सोमवार रात मलाइका अरोड़ा बेबो के घर पहुंचीं.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























