SSR Suicide Case: कंगना ने किया सुशांत सिंह के पिता का सर्मथन, केके सिंह ने उठाए मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल
सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने लोगों से बिहार पुलिस की मदद करने की अपील की है और इसके साथ ही उन्होंने मुंबई पुलिस पर सवाल उठाए हैं. कंगना रनौत टीम ने इस पर रिएक्शन दिया है और मुंबई पुलिस से जवाब देने की मांग की है.

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनके पिता लोगों से बिहार पुलिस को सपोर्ट करने के लिए कह रहे हैं. केके सिंह ने वीडियो में कह रहे हैं कि मुंबई पुलिस को 25 फरवरी को ही कहा गया था कि सुशांत का जीवन खतरे में है. उन्होने मुंबई पुलिस पर कई सवाल उठाए हैं. जिसपर कंगना रनौत टीम ने रिएक्शन दिया है.
इस पर केके सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार सरकार को सच का समर्थन करने के लिए धन्यवाद कहा. उन्हें आरोप लगाया कि इस केस में मुख्य आरोप पर ढिलाई दी है. उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस द्वारा सुशांत की मौत के 40 दिन बाद भी कोई एक्शन नहीं लिए जाने के बाद ही पटना में एफआईआर दर्ज करवाई गई. वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना रनौत की टीम ने मुंबई पुलिस को इन सवालों का जवाब देना चाहिए.
कंगना रनौत टीम ने ट्वीट किया,"सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के पास शोक मनाने का भी वक्त नहीं है, उन्हें भ्रष्ट व्यवस्था से लड़ना होगा. मुंबई पुलिस को कुछ प्रश्ननों का उत्तर देता चाहिए है." इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग में सुशांत सिंह राजपूत के में महा सरकार का खुलास हुआ है.
यहां देखिए कंगना रनौत का ट्वीट और केके सिंह का वीडियो-
SSR’s family does not even have time to mourn, they have to fight the corrupt system. Some of the questions @MumbaiPolice must answer. #MahaGovtExposedInSSRCase https://t.co/pSWbpbuYyS
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 3, 2020
वीडियो में ये बोले केके सिंह
वीडियो में सुशांत सिंह के पिता कहते हैं,"मैंने बांद्रा पुलिस को 25 फरवरी को सूचित किया था कि मेरे बेटे की जिंदगी खतरे में है. लेकिन उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया. जब सुशांत 14 जून को मरा, मैंने पुलिस से पूछा कि 25 फरवरी को जिन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी उनके खिलाफ क्या एक्शन हुआ. सुशांत की मौत के 40 दिन बाद भी उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया. मैं पटना गया और एफआई दर्ज करवाई. पटना पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया. मुख्य आरोपी पुलिस से बचा हुआ है. मैं लोगों से पटना पुलिस की मदद करने का आग्रह करता हूं."
रक्षाबंधन पर देश को ऊंचाई पर ले जाने के लिए लता मंगेशकर पीएम मोदी से मांगा वादा, पीएम का आया जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






























