Elvish Yadav की new web series 'Aukaat Ke Bahar' का trailer finally आ चुका है, और सच कहें तो जितनी उम्मीद teaser ने लगा दी थी, trailer उससे भी ज्यादा दमदार निकला है. Trailer बिल्कुल balanced है— emotional है, आग है, और ishq mohabbat है सबसे जरुरी एक underdog की दर्द भरी लेकिन धमाकेदार journey है. कहानी एक ऐसे लड़के की है जो boxer बनने का सपना लेकर गांव से शहर आता है. बड़े कॉलेज में उसकी Bullying होती है, उससे उसकी औकात पर सवाल उठाए जाते हैं—लेकिन यही से शुरू होती है उसकी असली life. हैरानी की बात ये है कि Elvish Yadav इस बार अपनी usual dabangg image से हटकर एक ऐसे किरदार को निभा रहे हैं जो अंदर से टूटा हुआ भी है और उसी टूटन से अपनी ताकत भी बनाता है. यही एक actor की असली खासियत होती है—अपनी image से बाहर निकलकर कुछ नया करना—and Elvish ने यहां वही किया है. Trailer में सिर्फ Elvish नहीं, बल्कि बाकी सभी किरदार भी बराबर चमकते दिखते हैं, और series का world बहुत grounded और inspiring लगता है। इस तरह की कहानियां—चाहे वो मुक्केबाज हो या मैरीकॉम—हमेशा motivate करती हैं, और उम्मीद है कि 'औकात से बाहर' भी कई लोगों को अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करने की प्रेरणा देगी।Web series Amazon MX Player पर release होगी।