Koffee With Karan: साथ दिखेंगी ऐश्वर्या राय बच्चन और सुष्मिता सेन? करण जौहर ने बताई सच्चाई
Koffee With Karan 7: मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि अभिनेत्रियां ऐश्वर्या राय बच्चन और सुष्मिता सेन बतौर गेस्ट 'कॉफी विद करण' में नजर आएंगी. अब करण जौहर ने इस पर चुप्पी तोड़ी है.

Koffee With Karan 7: फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) का शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) साल 2004 में शुरू हुआ था. शो में बी-टाउन के सेलिब्रिटीज आते हैं और करण जौहर उनसे उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में पूछते हैं और कई सारे सीक्रेट्स बाहर आते हैं. इसके 6 सीजन सुपरहिट रहे हैं और अब इसका सातवां सीजन रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है.
करण जौहर ने हाल ही में, इसका ट्रेलर भी रिलीज किया था, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है. अभी तक शो में आने वाले गेस्ट की लिस्ट सामने नहीं आई है. इस बीच ऐसी खबरें आ रही थीं कि शो में बतौर गेस्ट बी-टाउन की ग्लैमरस एक्ट्रेसेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) आने वाली हैं और वो भी एक साथ. उनके चाहने वालों के लिए तो ये खुशखबरी थी, लेकिन करण जौहर ने अपने लेटेस्ट स्टेटमेंट से फैंस को निराश कर दिया है.
'बॉलीवुड हंगामा' की रिपोर्ट के मुताबिक, जब करण से पूछा गया कि, क्या ऐश्वर्या राय बच्चन और सुष्मिता सेन उनके शो 'कॉफी विद करण' में एक साथ आने वाली हैं तो प्रोड्यूसर ने साफ कर दिया कि, ऐसा नहीं है. साथ ही उन्होंने इस खबर को 'बकवास' बताया है. आपको बता दें कि, ऐश्वर्या राय बच्चन और सुष्मिता सेन को एक साथ देखना उनके चाहने वालों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं होगा. फिल्म 'देवदास' में संजय लीला भंसाली ऐश्वर्या और सुष्मिता को एक साथ कास्ट करना चाहते थे, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया था. खैर, जानकारी के लिए बता दें कि, 'कॉफी विद करण' का सातवां सीजन 7 जुलाई 2022 से 'डिज़्नी प्लस हॉटस्टार' पर देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL