अंक ज्योतिष
मूलांक 8: साप्ताहिक अंक राशिफल (Mulank 8 Rashifal Weekly)
7-13 दिसंबर 2025: यह सप्ताह मूलांक 8 वालों के लिए संयम, धैर्य और सही निर्णय लेने की जरूरत रहेगी. कामकाज में अचानक बदलाव या अतिरिक्त ज़िम्मेदारियां मिल सकती हैं, इसलिए जल्दबाजी से बचें और हर कदम सोच-समझकर उठाएं.
रिश्ते और परिवार: परिवार में किसी पुरानी गलतफहमी को दूर करने का मौका मिलेगा. बातों को दिल पर न लें और शांत रहकर संवाद करें.
सेहत: इस सप्ताह अपनी दिनचर्या को सही रखें. नींद की कमी, तनाव, गैस और एसिडिटी जैसी समस्याएं परेशान कर सकती हैं.
वैवाहिक जीवन: जो विवाहित हैं उनके लिए यह सप्ताह समझदारी और सहयोग से भरा रहेगा. पार्टनर की किसी बात से आपको चिढ़ हो सकती है लेकिन शांत रहकर बात करने पर परिस्थिति संभल जाएगी.
आर्थिक स्थिति: पैसों को लेकर थोड़ा उतार-चढ़ाव बना रहेगा. अनावश्यक खर्च से बचें, नहीं तो बजट बिगड़ सकता है.
Top Stories





































