Seeds Home Delivery: अच्छी फसल की शुरुआत होती है अच्छे बीज से, इस सरकारी वेबसाइट से ऑनलाइन मंगाएं बीज
Home Delivery of Seeds: अभी तक 7 लाख से अधिक किसान मनपसंद बीजों की होम डिलीवरी की सुविधा का लाभ उठा चुके हैं. आइए जानते है कि घर पर बीजों की होम डिलीवरी के लिए क्या प्रोसेस है.

Seed Distribution Program: खेती से अच्छी पैदावार हासिल करने के लिए उन्नत किस्म के बीजों से बुवाई करना भी जरूरी है. अच्छे बीजों के लिए किसान दुकानों से लेकर बीज भंडार और कृषि वैज्ञानिकों से तक संपर्क करते हैं. कई बार अच्छे बीजों के लिए हजारों रुपये तक खर्च कर देते हैं, लेकिन समय पर बुवाई ना हो पाने के कारण फसल से सही पैदावार नहीं मिल पाती. बीजों की खरीददारी में समय की बर्बादी रोकने के लिए कई राज्यों में किसानों को होम डिलीवरी की सुविधा दी जाती है. बिहार भी उन्हीं राज्यों में एक है, जहां किसानों को उनकी मनपसंद फसल के उन्नत बीज घर तक पहुंचाए जाते हैं. अभी तक लाखों किसान इस सुविधा का लाभ उठा चुके हैं. आइए जानते है कि घर पर बीजों की होम डिलीवरी के लिए क्या प्रोसेस है.
बीजों की हो डिलीवरी
बिहार में बीज वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत किसानों को घर पर मनपसंद बीजों की होम डिलीवरी की सुविधा दी जाती है. ये पूरी तरह से किसान के ऊपर है कि वो बीज भंडार से बीज खरीद सकते हैं या फिर अपने घर पर होम डिलीवरी करा सकते हैं. इस स्कीम से किसानों का समय और श्रम काफी हद तक बच जाता है, हालांकि किसानों को घर बैठे बीज हासिल करने के लिए अलग से कुछ चार्ज भी भरने होते हैं, जो ज्यादा नहीं होते.
किसानों को उन्नत किस्म के बीजों की होम डिलीवरी की जा रही है l बीजों के होम डिलीवरी होने से दिव्यांग किसानों को बहुत मदद मिल रही है l@Agribih @KumarSarvjeet6 @saravanakr_n#BiharAgricultureDept pic.twitter.com/4k1knYBp4M
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) November 27, 2022
दिव्यांग किसानों के लिए अच्छी पहल
बीज वितरण कार्यक्रम के तहत बीजों की होम डिलीवरी की सुविधा को दिव्यांग किसानों और महिलाओं के लिए अच्छी पहल माना जा रहा है. यह सुविधा साल 2019 के रबी सीजन से चालू है और अभी तक तकीह 7 लाख 98 हजार 226 से अधिक किसान इसका लाभ ले चुके हैं. वहीं, इस रबी सीजन में राज्य के 1 लाख 44 हजार 878 किसानों को 46,182 क्विंटल बीज होम डिलीवरी से सीधा घर तक पहुंचाए गए हैं. की गई है. यह कुल बीज बीज वितरण का 35.23% है.
इस लिंक पर करें ऑर्डर
बीज वितरण कार्यक्रम के तहत बीजों की होम डिलीवरी का फायदा सिर्फ बिहार के किसानों को ही मिलता है. राज्य सरकार की इस स्कीम का लाभ लेने के लिए brbn.bihar.gov.in पर आवेदन करके बीज प्राप्त कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर सभी जिलों के लिए दलहन और तिहलन के बीज होम डिलीवरी के लिए उपलब्ध हैं. वहीं नालंदा और औरंगाबाद के लिए गेहूं के बीजों पर होम डिलीवरी की सुविधा दी जा रही है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें- 40% नुकसान के बावजूद बढ़ रही तिलहन की खेती में दिलचस्पी, एक्सपर्ट्स ने कहा- इस साल होगा पैसा डबल