सरकार से सवाल, नेहरू-इंदिरा और मोदी की तारीफ, ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में सुप्रिया सुले क्या बोलीं?
Supriya Sule News: सुप्रिया सुले ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर तब तक पूरा नहीं होगा जब तक पहलगाम के आतंकियों को पकड़ा नहीं जाता.

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में बारामती की एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने अपनी बात रखी. उन्होंने सरकार पर सवाल भी किया और अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी की तारीफ भी की.
ऑल पार्टी डेलीगेशन का जिक्र कर क्या कहा?
ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश गई ऑल पार्टी डेलीगेशन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "चार लोगों के बारे में हर देश ने हमसे पूछा. हर देश में जहां जहां हम गए एक ही चीज पूछ रहे थे आप महात्मा गांधी के देश से आते हैं, आप पंडित जवाहर लाल नेहरू के देश से आते हैं, आप इंदिरा जी के देश से आते हैं, आप मोदी जी के देश से आते हैं."
आतंकियों को पकड़े बिना न्याय नहीं होगा- सुले
सरकार से सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर तब तक पूरा नहीं होगा जब तक आप उन आतंकियों को नहीं खोज लेते. जब तक आप उन आतंकियों को नहीं पकड़ेंगे तब तक न्याय नहीं होगा.
बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या को निशाने पर लिया
बीजेपी के सांसद तेजस्वी सूर्या को निशाने पर लेते हु सुप्रिया ने सवाल किया कि क्या तेजस्वी सूर्या इतिहास भूल गए हैं? सांसद ने कहा कि कसाब को जिंदा पकड़ा गया था.
सुप्रिया सुले बोलीं, 'तेजस्वी सूर्या ने कहा कि इतने सालों तक कांग्रेस ने कुछ नहीं किया. तो क्या वो इतिहास भूल गए...कसाब को जिंदा पकड़ा गया था. आतंकवादी को जिंदा हमने पकड़ा था. मैं ये नहीं कहूंगा कि कांग्रेस और एनसीपी की सरकार ने उसको पकड़ा था. मैं ये कभी नहीं कहूंगी. मैं ये कहूंगी कि देश की पुलिस ने उसको पकड़ा था. मैं कभी इस मामले में क्रेडिट नहीं लूंगी."
कर्नल सोफिया कुरैशी का जिक्र कर क्या कहा?
कर्नल सोफिया कुरैशी पर बीजेपी के मंत्री विजय शाह की विवादित टिप्पणी पर सुप्रिया सुले ने कड़ी नाराजगी जताई. साथ ही विदेश विक्रम मिस्री को ट्रोल किए जाने पर भी चिंता जताई. उन्होंने ये भी कहा कि जहां-जहां जम्मू कश्मीर के बच्चे पढ़ रहे थे उनको पीटा गया, ये कैसे चलेगा?
Source: IOCL






















