UP Barabanki Mandir Stampede: मंदिरों में बार-बार क्यों मर रहे श्रद्धालु? | Bharat Ki Baat
सेकेंड के लिए खुद को इस भीड़ के बीच महसूस करके देखिए...आपका दम घुटने लगेगा...ये मनसा देवी मंदिर का पुराना रास्ता है...जिस पर श्रद्धालु करीब 700 सीढ़ियां चढ़कर देवी के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचते हैं...सोचिए भगदड़ वाले दिन मनसा देवी मंदिर के सीढ़ी वाले रास्ते पर इतने भयावह हालात थे...30 मीटर के इलाके में लगभग 300 लोग एक साथ जमा थे...वो भी भगवान के भरोसे...क्योंकि सिस्टम तो कांवड़ यात्रा कराके चैन की नींद सोया था...अब जरा ये दो तस्वीरें देखिए...एक तस्वीर मनसा देवी मंदिर की है...जहां रविवार के दिन हरियाली तीज के मौके पर आम दिनों के मुकाबले 5 गुना ज्यादा भीड़ थी...दूसरी भीड़ कांवड़ यात्रा के दौरान की है...मनसा देवी मंदिर के रास्ते में भीड़ को कंट्रोल करने या संभालने के लिए एक भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था...दूसरी तरफ जब कांवड़ यात्रा चल रही थी...तो यूपी से लेकर उत्तराखंड तक चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती थी...हरिद्वार में आसमान से फूल बरसाने के लिए भी हेलिकॉप्टर में पुलिस अधिकारी मौजूद थे...


























