एक्सप्लोरर
क्या रात में नींद उड़ा देते हैं पार्टनर के खर्राटे? ये पांच तरीके आजमा लिए तो मिल जाएगी शोर से आजादी
हम रात में आराम से सो रहे होते हैं, उसी बीच हमारे कानों में आवाज आने लगती है और नींद टूट जाती है. दरअसल, यह आवाज खर्राटे की होती है, जिसको सुनकर हमें काफी गुस्सा आता है.
पार्टनर के खर्राटे सिर्फ आपको परेशान नहीं करते, बल्कि आपके नींद की क्वालिटी को भी खराब कर देते हैं. लगातार डिस्टर्ब होने से थकान, चिड़चिड़ापन और सिरदर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इनसे छुटकारा पाना जरूरी है.
1/6

खर्राटों की एक बड़ी वजह पीठ के बल सोना है. इस पोजीशन में जीभ गले के पीछे चली जाती है और सांस की नली को ब्लॉक कर देती है. अपने पार्टनर को करवट लेकर सोने की आदत डालने को कहें.
2/6

गर्दन और गले के आसपास ज्यादा फैट होने से खर्राटे बढ़ जाते हैं. अगर आपके पार्टनर का वजन ज्यादा है तो उन्हें वजन कम करने के लिए मोटिवेट करें. यह न सिर्फ खर्राटे कम करेगा, बल्कि हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है.
Published at : 28 Jul 2025 06:36 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
भोजपुरी सिनेमा

























