'असली नस पकड़ा गया है, इलाज भी पक्का होगा', संसद में बिहार SIR पर हंगामा करने वाले सांसदों पर ललन सिंह का तंज
Lalan Singh on Bihar SIR: संसद में विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए ललन सिंह ने कहा कि एक चीज बता देते हैं कि यदि असली बीमारी पकड़ा जाता है तो उसका इलाज भी ‘परफेक्ट’ होता है.
ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में सोमवार को चर्चा के दौरान विपक्षी दलों के कुछ सदस्यों द्वारा बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर सवाल उठाए जाने पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि असली नस पकड़ा गया है और इलाज भी पक्का होगा.
बिहार के मुंगेर से लोकसभा सांसद ललन सिंह ने चर्चा के दौरान विपक्षी सदस्यों के शोरगुल करने पर हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, 'जाओ न...उधर वोटर काफी जाली बनवाए हो...उधर जाकर देखो.'
आपकी बीमारी खत्म हो जाएगी: ललन सिंह
केंद्रीय पंचायती राजमंत्री ने SIR की कवायद का विरोध कर रहे विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा, 'एक चीज बता देते हैं कि यदि असली बीमारी पकड़ा जाता है तो उसका इलाज भी ‘परफेक्ट’ होता है. ‘डायग्नोसिस’ अगर सही हुआ तो ‘ट्रीटमेंट’ भी पक्का होता है. आपकी बीमारी समाप्त हो जाएगी, चिंता मत करिए.'
बिहार में जारी SIR पर मचा बवाल
बिहार में चुनाव आयोग की ओर से कराए जा रहे वोटर पुनरीक्षण अभियान को लेकर संसद से लेकर बिहार विधानसभा तक बवाल मचा हुआ है. विधानसभा में विपक्ष लगातार इस पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा करता रहा है, वहीं संसद में भी विपक्ष की यही मांग थी कि इस पर चर्चा की जाए. हालांकि सरकार की ओर से कहा गया कि ये चुनाव आयोग कर रहा है, इसमें सरकार का कोई हाथ नहीं है.
चुनाव आयोग ने क्या दिया अपडेट?
चुनाव आयोग ने बताया है कि बिहार में SIR के बाद 50 लाख से ज्यादा वोट काटे जाएंगे. ECI की ओर से बताया गया कि अब तक 7.24 करोड़ मतदाताओं से फॉर्म मिले हैं. 36 लाख लोग या तो कहीं और चले गए हैं या फिर उनकी मौत हो चुकी है. आयोग ने यह भी बताया कि बिहार के 7 लाख मतदाता ऐसे पाए गए हैं जिनके नाम एक से ज्यादा जगहों पर दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें- भारत के कितने फाइटर जेट गिराए गए? राजनाथ सिंह ने संसद में दिया जवाब, बोले- रिजल्ट मैटर करता है...
Source: IOCL























