Skoda Kodiaq बनी एवरेस्ट के नॉर्थ बेस कैंप तक पहुंचने वाली पहली भारतीय पेट्रोल SUV, फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान
Skoda Kodiaq: स्कोडा कोडियाक में 2.0 लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 201 bhp की पावर और 320 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स और AWD सिस्टम भी दिया गया है.

स्कोडा कोडियाक ने एक नया इतिहास रच दिया है. दरअसल, ये माउंट एवरेस्ट के उत्तरी बेस कैंप (North Base Camp) तक पहुंचने वाली भारत की पहली पेट्रोल SUV बन गई है. इस शानदार उपलब्धि को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने आधिकारिक मान्यता दी है. आइए विस्तार से इसके फीचर्स और इंजन के बारे में जानते हैं.
स्कोडा के ब्रांड डायरेक्टर ने क्या कहा?
स्कोडा कोडियाक के इस रिकॉर्ड पर खुशी जाहिर करते हुए स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा, "हम मानते हैं कि नई खोजों से ही प्रगति होती है. यह उपलब्धि दिखाती है कि भारतीय ग्राहक अब सिर्फ गाड़ी नहीं, उससे ज्यादा की उम्मीद रखते हैं. कोडियाक की यह यात्रा हमारी तकनीक, गुणवत्ता और सुरक्षा पर भरोसे को और भी मजबूत बनाती है."
कोडियाक की 6,000 KM की यात्रा
- स्कोडा कोडियाक ने भारत, नेपाल और चीन होते हुए करीब 6,000 किलोमीटर की लंबी और कठिन यात्रा पूरी की. इसे बर्फीले रास्तों, उंचे पहाड़ों और शून्य से नीचे के तापमान का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद यह SUV तिब्बत क्षेत्र में एवरेस्ट के नॉर्थ बेस कैंप तक आराम से पहुंची. इस सफर ने कोडियाक की तकनीक, डिजाइन और परफॉर्मेंस को पूरी दुनिया के सामने साबित कर दिया.
दमदार इंजन और टेक्नोलॉजी से लैस है कोडियाक
- कोडियाक में 2.0 लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 201 bhp की पावर और 320 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स और AWD (All Wheel Drive) सिस्टम भी दिया गया है, जिससे यह SUV किसी भी मुश्किल रास्ते को आसानी से पार कर सकती है.
भारतीय बाजार में कोडियाक के कितने वेरिएंट मिलते हैं?
भारतीय बाजार में स्कोडा कोडियाक दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है- पहला स्पोर्टलाइन है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 46.89 लाख रुपये है और L&K वेरिएंट जिसकी कीमत 48.69 लाख है. दोनों वेरिएंट्स में शानदार यूरोपीय डिजाइन, एडवांस सेफ्टी फीचर्स और प्रीमियम लग्जरी इंटीरियर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: कितनी डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी Tata Punch को टक्कर देने वाली ये SUV? जानिए कीमत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























