एक्सप्लोरर
कितने तेज भूकंप पर आती है सुनामी, कैसे लगता है इसका पता?
Risk Of Tsunami After Earthquake: आपने अक्सर इस बात को नोटिस किया होगा कि अगर समुद्र तटीय क्षेत्रों में भूकंप आता है तो इसके बाद सबसे पहले सुनामी का अलर्ट जारी किया जाता है. जानिए ऐसा कैसे होता है.
पिछले कुछ सालों में आपने भी महसूल किया होगा कि दुनिया में भूकंप का आना कुछ ज्यादा ही बढ़ता जा रहा है. कभी कहीं पर भूकंप आया सुनने को मिलता है, तो कभी कहीं. कई बार यह भूकंप कम तीव्रता का आता है, जिससे कि नुकसान नहीं होता है, कई बार तो लोगों को इसका पता भी नहीं चलता है. हालांकि कई बार भूकंप बहुत तेज होता है, जिससे कि बहुत नुकसान होता है. इसके बाद सुनामी आने का भी खतरा जताया जाता है. चलिए जानें कि कितने तेज भूकंप के बाद सुनामी आती है.
1/7

भूकंप के बाद सुनामी का खतरा उन देशों में ज्यादा होता है, जो कि समुद्र के किनार बसे हुए होते हैं, जैसे कि जापान, पेरू, इंडोनेशिया, फिलीपींस आदि.
2/7

जब इन देशों में बड़े मैग्नीट्यूड के भूकंप आते हैं, तब समुद्र तल के पास होने की वजह से भूकंप के झटकों का असर समुद्र तल पर भी पड़ता है. इससे समुद्र तल पर हलचल उत्पन्न होती है.
3/7

भूकंप की वजह से समुद्र तल पर अचानक तेजी से परिवर्तन होता है, इसलिए सुनामी का खतरा और बढ़ जाता है. जब भी भूकंप समुद्र के नीचे के तटीय क्षेत्रों में आता है तो यह तल को ऊपर-नीचे की ओर धक्का देता है.
4/7

भूकंप की वजह से टेक्टॉनिक प्लेट्स आपस में टकराती हैं, जिससे कि हलचल पैदा होती है. भूकंप के दौरान पैदा हुई अथाह ऊर्चा समुद्र में पानी की लहरों के रूप में ट्रांसफर हो जाती है, इससे सुनामी आती है.
5/7

ये लहरें नॉर्मल समुद्री लहरों के मुकाबले बहुत ऊंची होती हैं और तेज स्पीड में तटों की ओर बढ़ती हैं, इसीलिए तटीय क्षेत्रों में विनाशकारी प्रभाव हो सकते हैं.
6/7

NOAA की मानें तो 6.5 तीव्रता से कम का भूकंप आया है तो सुनामी का खतरा बहुत कम होता है, लेकिन अगर भूकंप की तीव्रता बढ़ती है तो खतरे में बढ़ोतरी होती जाती है.
7/7

जैसे ही भूकंप की तीव्रता 7.5 से बढ़कर 7.8 के बीच में पहुंचती है तो सुनामी का डर बना रहता है. वहीं 7.6 से 7.8 तीव्रता के भूकंप से ऊंची-ऊंची लहरें उत्पन्न हो सकती हैं. 7.8 से ज्यादा का भूकंप आने पर स्थानीय रूप से सुनामी देखने को मिल सकती है और नुकसान भारी होता है.
Published at : 28 Jul 2025 04:25 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























