क्या है नमो शेतकरी योजना? जानें किन लोगों को मिलता है इसका लाभ
Namo Shetkari Yojana: महाराष्ट्र में शेतकरी योजना के तहत किसानों को आर्थिक लाभ दिया जाता है. चलिए आपको बताते हैं किस तरह मिलता है किसानों के इस योजना में लाभ.
Namo Shetkari Yojana: भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए कई योजना चलाती है. सरकार की योजनाएं अलग-अलग तबकों के लोगों के लिए होती हैं. भारत कृषि प्रधान देश है. भारत की आधे से ज्यादा आबादी आज भी खेती और किसानी पर ही जीवन यापन करती है. इसीलिए भारत सरकार किसानों के लिए भी खास तौर पर योजनाएं लेकर आती है. जिनसे उन्हें लाभ होता है.
भारत सरकार के अलावा भारत के अलग-अलग राज्यों की राज्य सरकारें भी अपने राज्य के लोगों के लिए, किसानों के लिए योजनाएं लेकर आतीं है. पिछले साल भारत सरकार ने अपने प्रदेश के किसानों के लिए नमो शेतकरी योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत किसानों को आर्थिक लाभ दिया जाता है. चलिए आपको बताते हैं किस तरह मिलता है किसानों के इस योजना में लाभ.
नमो शेतकरी योजना में किसानों को मिलेगा लाभ
मोदी सरकार ने साल 2019 में किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत सरकार किसानों को हर साल 6 हजार रुपये देती है. जो 2 हजार की तीन किस्तों में दिए जाते हैं. इसी तरह महाराष्ट्र सरकार ने साल 2023 में नमो शेतकरी योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार राज्य के किसानों के हर साल 6 हजार रुपये देती है. यानी महाराष्ट्र के किसानों को हर साल 6 हजार रुपये केन्द्र सरकार से मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: महिलाओं को सरकार दे रही है 5 लाख तक इंटरेस्ट फ्री लोन, जल्दी उठाएं फायदा
तो वहीं 6 हजार रुपये राज्य सरकार से मिलते हैं. यानी महाराष्ट्र के किसानों नमो शेतकरी योजना से डबल फायदा होता है. इस योजना के तहत सरकार किसानों को 1 रुपये में फसल बीमा देती है. सरकार ने इसके लिए 6900 करोड़ रुपये का एलाॅट किया है. योजना के तहत लगभग 1.5 करोड़ किसान परिवारों को फायदा होगा.
यह भी पढ़ें: पीएफ खाते में डेट ऑफ बर्थ है गलत, तो इस तरह कर सकते हैं सही, जानें पूरी प्रोसेस
इन किसानों को मिलेगा लाभ
नमो शेतकरी योजना के तहत आवेदन करने के लिए सरकार ने कुछ पात्रताएं तय की हैं. योजना में आवेदन के लिए किसानों का महाराष्ट्र के स्थायी निवासी होना जरूरी है. किसानों के पास खेती के लिए जमीन होनी जरूरी है. इसके लिए किसान को महाराष्ट्र के कृषि विभाग में रजिस्टर्ड होना जरूरी है. तो साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है. किसानों के बैंक अकाउंट में आधार कार्ड भी लिंक होना जरूरी है. योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज भी जमा करने जरूरी है.
यह भी पढ़ें: प्लेन में बम होने की खबर, धमकी, या झूठी अफवाह फैलाने पर क्या मिलती है सजा? जान लीजिए जवाब