IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को लेकर सुनील गावस्कर ने उठाए सवाल? जवाब नहीं दे पाएगा ECB
Sunil Gavaskar Raised Questions On ECB: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज 2-2 पर ड्रॉ हो गई, लेकिन इस सीरीज के समाप्त होने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन को बुलाया नहीं गया.

Sunil Gavaskar On IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4 अगस्त को समाप्त हो गई. लेकिन इस एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के खत्म होने के बाद भी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड पर सवाल उठ रहे हैं. भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने ECB पर सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में खुलकर ये बात कही कि जब सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन के नाम पर पहली बार ये सीरीज खेली गई, तब दोनों खिलाड़ियों को वहां ट्रॉफी देने के लिए बुलाया क्यों नहीं गया.
सुनील गावस्कर ने ECB पर उठाए सवाल
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा कि प्रेजेंटेशन के समय वहां पटौदी परिवार से भी किसी को नहीं बुलाया गया था. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा था कि इस सीरीज जीतने वाली टीम के कप्तान को पटौदी ट्रॉफी दी जाएगी, लेकिन सीरीज 2-2 पर बराबर हो गई तो उनके इस फैसले का कोई मतलब नहीं रहा. गावस्कर ने आगे कहा कि अगर ऐसे ही सीरीज पर बराबरी पर खत्म होती रही, तब इस मेडल का कोई फायदा ही नहीं है. इससे बेहतर फैसला होता कि मैन ऑफ द सीरीज को ये पटौदी ट्रॉफी दी जाती.
सुनील गावस्कर ने केवल इस बात पर ही नहीं बल्कि प्रेजेंटेशन में सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन को न बुलाने पर भी ईसीबी पर निशाना साधा. गावस्कर ने कहा कि एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी नाम से ये पहली सीरीज हुई. जहां तक मैं जानता हूं कि दोनों खिलाड़ी सीरीज के दौरान वहां मौजूद थे. अच्छा होता कि प्रेजेंटेशन सेरेमनी में उन्हें बुलाया जाता. आखिर उन्हें बुलाया क्यों नहीं गया.
ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 पर ड्रॉ हो गई. इंग्लैंड ने पहला टेस्ट और तीसरा टेस्ट मैच जीता. वहीं भारत ने दूसरे और पांचवें मुकाबले में जीत हासिल की. दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ था.
यह भी पढ़ें
Source: IOCL

















