Bihar Tiger Attack: बिहार में बाघ ने किसान को चीर डाला, घायल हुआ वन रक्षक, बेतिया में दहशत में लोग
Bihar News: वीटीआर के क्षेत्रीय निदेशक नेशामणी के ने कहा कि यह घटना सोमवार को उस समय की है जब महतो घोराघाट गांव में अपने खेत में काम कर रहे थे. बाद में एक झाड़ी से शव बरामद किया गया.

बेतिया के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) के पास एक गांव में बाघ ने एक 67 वर्षीय बुजुर्ग किसान को चीरकर मार डाला. एक वन रक्षक घायल हुआ है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार (12 अगस्त, 2025) को यह जानकारी दी. मृतक की पहचान मथुरा महतो के रूप में हुई है. वीटीआर के क्षेत्रीय निदेशक नेशामणी के ने कहा कि यह घटना सोमवार को उस समय की है जब महतो घोराघाट गांव में अपने खेत में काम कर रहे थे.
अधिकारी ने कहा, "ग्रामीणों ने देखा कि वह (महतो) अचानक अपने खेत से गायब हो गए. इसके बाद उनकी तलाश शुरू की गई. इस दौरान उन्होंने उस जगह बाघ के पैरों के निशान देखे जहां मथुरा महतो काम कर रहे थे. उन्होंने वन अधिकारियों को सूचना दी. वन गश्ती दल की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और महतो का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया."
वन रक्षक को नजदीकी अस्पताल में कराया गया भर्ती
नेशामणी ने बताया, "गश्ती कर रहे वन रक्षकों को महतो का शव एक झाड़ी में मिला. जब उन्होंने उसका शव निकालने की कोशिश की तो वहीं बैठे बाघ ने एक वन रक्षक पर हमला कर उसे घायल कर दिया और वहां से भाग गया. वन रक्षक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है."
'घोराघाट गांव के पास नर बाघ को बचाया गया'
उन्होंने बताया कि सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद संबंधित अधिकारियों ने महतो का शव उसके परिवार को सौंप दिया. बाद में बाघ का पता लगाने के लिए भी तलाशी अभियान चलाया गया. मंगलवार सुबह घोराघाट गांव के पास नर बाघ को बचाया गया. ऐसा प्रतीत होता है कि बाघ बूढ़ा है और उसमें गंभीर रूप से रक्त की कमी है. उसे पुनर्वास की आवश्यकता है। उसे इलाज के लिए संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना चिड़ियाघर) भेजने पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा."
राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) और भारतीय वन्यजीव संस्थान द्वारा 29 जुलाई 2023 को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, वीटीआर में बाघों की संख्या में 75 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है जो 2018 में 31 से बढ़कर 2022 में 54 हो गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















