खरीदने के बावजूद आकाशदीप क्यों नहीं चला पाएंगे Toyota Fortuner? जानिए गाड़ी की कीमत
Toyota Fortuner: टोयोटा फॉर्च्यूनर भारतीय बाजार की पॉपुलर डी-सेगमेंट एसयूवी है. ये गाड़ी पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ आती है. आइए इसकी कीमत जानते हैं.

भारतीय टीम के उभरते क्रिकेटर आकाशदीप सिंह ने 7 अगस्त, 2025 को ब्लैक कलर की टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीदी थी, जिसके बाद से ही आकाशदीप मुसीबत में पड़ गए हैं. खरीदने के बावजूद भी आकाशदीप इस गाड़ी को नहीं चला पाएंगे, क्योंकि परिवहन निगम ने आकाशदीप को नोटिस जारी किया है.
आकाशदीप पर आरोप है कि उन्होंने बिना रजिस्ट्रेशन और हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के इस लग्जरी गाड़ी को खरीदा है. इसके साथ ही आकाशदीप को रजिस्ट्रेशन न होने तक गाड़ी न चलाने की हिदायत दी गई है. अगर गाड़ी सड़क पर चलती मिली तो इसे सीज कर दिया जाएगा.
कितनी है Toyota Fortuner की एक्स-शोरूम कीमत?
टोयोटा फॉर्च्यूनर भारतीय बाजार की पॉपुलर डी-सेगमेंट एसयूवी है, जोकि नेताओं से लेकर सेलिब्रिटीज के बीच काफी पॉपुलर है. अपनी रोड प्रेजेंस और शानदार परफॉर्मेंस के चलते इस कार को खूब ज्यादा पसंद किया जाता है. भारतीय बाजार में टोयोटा फॉर्च्यूनर एक 7-सीटर कार है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 35 लाख 37 हजार रुपये से शुरू होकर 51 लाख 94 हजार रुपये तक जाती है. ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है. इस गाड़ी का सबसे सस्ता मॉडल 4*2 पेट्रोल वेरिएंट है.
Toyota Fortuner का पावरट्रेन
टोयोटा फॉर्च्यूनर पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ आती है. इस गाड़ी में 2694 cc, DOHC, डुअल VVT-i इंजन लगा है. इस इंजन से 166 PS की पावर मिलती है और 245 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. वहीं इस गाड़ी में 2755 cc के डीजल इंजन का ऑप्शन भी शामिल है. इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन में 204 PS की पावर और 420 Nm का टॉर्क मिलता है. वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पावर को 204 PS की ही मिलती है. लेकिन टॉर्क 500 Nm का जनरेट होता है.
गाड़ी में स्मार्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसमें टचस्क्रीन इंटरफेस, नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स शामिल हैं. गाड़ी में लगा स्टीयरिंग व्हील बेहतर क्वालिटी की लेदर से बना है, जो कि ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है. इस गाड़ी में मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले लगी है, जिससे डैशबोर्ड पर ड्राइवर को रियल टाइम जानकारी मिलती रहती है.
यह भी पढ़ें:-
कब लॉन्च होगी Harley-Davidson की सबसे सस्ती बाइक? फीचर्स से कीमत तक जानें सब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















