फुल टैंक पर चलती है 1200 KM, अभी खरीदने पर इतनी सस्ती मिल रही Toyota Innova Hycross
Toyota Innova Hycross: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 52 लीटर है, जिसे फुल कराने पर आप 1200 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकते हैं. आइए गाड़ी की ऑफर डिटेल्स जानते हैं.

भारतीय बाजार में टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पॉपुलर 7-सीटर हाइब्रिड एमपीवी है. अगर आप इस गाड़ी को खरीदने का प्लान नबना रहे हैं तो ये मौका आपके लिए सही साबित हो सकता है. दरअसल, टोयोटा ने इस गाड़ी पर ऑफर्स की घोषणा की है. इसमें सीधा कैश डिस्काउंट तो नहीं है, लेकिन 15 हजार रुपये का कॉर्पोरेट बेनिफिट और 44 हजार रुपये की रग्ड किट शामिल है. इसके तहत गाड़ी पर 59 हजार 400 रुपये तक का लाभ उठाया जा सकता है.
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस भारतीय बाजार की पसंदीदा कारों में से एक है. टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की एक्स-शोरूम कीमत 20 लाख रुपये से शुरू होकर 31.34 लाख रुपये तक जाती है. इस प्राइस-रेंज में ये गाड़ी बेस्ट सेलिंग कार में से एक है.
फुल टैंक पर कितने किलोमीटर चलती है?
Toyota Innova Hycross के बेस मॉडल की नोएडा में ऑन-रोड कीमत 23 लाख 17 हजार रुपये है. देश के बाकी राज्यों में गाड़ियों पर अलग टैक्स लगने की वजह से इस कार की ऑन-रोड कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है. टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की फ्यूल टैंक क्षमता 52 लीटर है, जिसे फुल कराने पर आप 1200 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकते हैं.
अगर आप गाड़ी को फाइनेंस कराना चाहते हैं तो बैंक से गाड़ी खरीदने के लिए लिए गए लोन पर करीब 9 फीसदी ब्याज लगता है, जिसके चलते एक तय अमाउंट EMI के रूप में बैंक में जमा करना होता है.
क्या EMI पर भी मिल जाएगी गाड़ी?
टोयोटा की यह कार खरीदने के लिए आपको 20.85 लाख रुपये का लोन मिलेगा. लोन का अमाउंट आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर है तो आपको ज्यादा से ज्यादा अमाउंट का लोन मिल सकता है. इसे खरीदने के लिए आपको 2.32 लाख रुपये डाउन पेमेंट के रूप में जमा करने होंगे. इससे ज्यादा अमाउंट जमा करने पर आप लोन की किस्त कम करवा सकते हैं.
टोयोटा की यह कार खरीदने के लिए अगर आप चार साल के लिए लोन लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज पर आपको हर महीने 51,900 रुपये की किस्त बैंक में जमा करनी होगी. अगर यह कार खरीदने के लिए आप पांच साल के लिए लोन लेते हैं तो 60 महीनों तक हर महीने 9 फीसदी ब्याज दर 43,300 रुपये की किस्त जमा करनी होगी.
यह भी पढ़ें:-
3 मिनट में 2 लाख लोगों ने Xiaomi YU7 की बुक, अब CEO बोले- दूसरे ब्रांड की कारें खरीदें ग्राहक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















