महंगी गाड़ियां कबाड़ में बेच रहे हैं दिल्ली के लोग, जानें कहां मिल सकती है इनकी असली कीमत
Delhi End Of Vehicle Policy: दिल्ली में अगर आपकी गाड़ी भी हो गई है EOL तो बजाय कबाड़ में बेचने के यहां आप उसकी अच्छी कीमत हासिल कर सकते हैं. चलिए बताते हैं पूरी जानकारी.

Delhi End Of Vehicle Policy: दिल्ली की सड़कों पर अब पुरानी गाड़ियों का चलना बिल्कुल बंद हो गया है. राजधानी में End of Life Vehicle Policy लागू हो चुकी है, जिसके तहत 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीज़ल वाहनों का चलना पूरी तरह बैन है. दिल्ली सरकार की इस सख्त पॉलिसी के चलते लोग अब अपनी लग्ज़री और महंगी कारें तक कबाड़ में बेचने को मजबूर हो रहे हैं.
हाल ही में एक शख्स ने अपनी 84 लाख की Mercedes-Benz को सिर्फ 2.5 लाख रुपये में बेच दिया. यह इकलौता मामला नहीं है. बहुत सी जगहों से ऐसी खबरें आ रही हैं. लेकिन क्या वाकई में गाड़ियां कबाड़ के लायक हैं. या फिर अभी भी इनकी अच्छी कीमत पाई जा सकती है. अगर आपकी गाड़ी भी हो गई है EOL तो यहां आप उसे अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं. चलिए बताते हैं पूरी जानकारी.
कबाड़ की बजाय यहां बेचे अपनी गाड़ी
दिल्ली में End of Life Vehicles पाॅलिसी लागू होने का असर लाखों वाहनों पर पड़ेगा. दिल्ली सरकार के अब इस फैसले के बात से बहुत से लोग अपनी पुरानी कारों को कबाड़ में बेच रहे हैं. 84 लाख की मर्सिडीज़ को एक शख्स ने 2.5 लाख में बेचा. यह हम आपको बता ही चुके हैं और भी ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन आपको बता दें जरूरी नहीं है आप अपनी कर को कबाड़ में बेचें.
यह भी पढ़ें: वोटर लिस्ट में कैसे अपना नाम चेक कर सकते हैं बिहार के लोग? ये है आसान तरीका
अगर आपकी गाड़ी की कंडीशन अच्छी है और वह ज्यादा नहीं चली है. तो आप ऑनलाइन मार्केट प्लेस जैसे Cars24, Car Dekhho या Spinny जैसी साइट्स पर बेच सकते हैं. यहां आपको अपनी गाड़ी की अच्छी रीसेल वैल्यू मिल सकती है. इसके अलावा आप किसी ऑथराइज्ड स्क्रैपिंग यूनिट में अपनी गाड़ी बेच सकते हैं. वहां गाड़ी का मॉडल, ब्रांड , कंडीशन के हिसाब से आपको पैसे मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: राशन कार्ड में ऑनलाइन क्या-क्या चीजें अपडेट कर सकते हैं आप? जान लीजिए तरीका
इन राज्यों में अभी भी चलाई जा सकती है EOL कार
दिल्ली में भले ही आप EOL गाड़ी ना चला पाएं. लेकिन देश के कई राज्यों में अभी EOL नियमों को उतनी सख्ती से लागू नहीं किया गया है. आपको बता दें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में 15 साल पुरानी पेट्रोल या 10 साल पुरानी डीज़ल कारें अब भी रजिस्टर्ड हैं और सामान्य रूप से इस्तेमाल हो रही हैं. है. इसलिए अगर आपकी पुरानी कार दिल्ली में बैन हो गई है. तो आप उसे इन राज्यों में बेच सकते हैं. या चला सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कार में पेट्रोल डलवाने से पहले उसकी क्वालिटी कर सकते हैं चेक, ये हैं आपके अधिकार

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL