एक्सप्लोरर
कार में पेट्रोल डलवाने से पहले उसकी क्वालिटी कर सकते हैं चेक, ये हैं आपके अधिकार
How To Check Petrol Quality At Petrol Pump:पेट्रोल में मिलावट या घटिया क्वालिटी की शिकायतें आती देखी गई है. जो कार की परफॉर्मेंस को प्रभावित कर सकती हैं. इसलिए पेट्रोल पंप करें पेट्रोल की क्वालिटी चेक
बहुत से लोगों को रोजाना अपनी कार से ट्रैवल करते हैं. काफी लोगों को पेट्रोल कार से सफर करते हैं. कई बार बीच में पेट्रोल भरवाने के लिए कार पेट्रोल पंप पर रोकते हैं. लेकिन क्या आपको पता है आप जो पेट्रोल को अपनी कार में भरवाते हैं. उसकी क्वालिटी वाकई भरोसेमंद है या नहीं?
1/6

हर बार जब हम पेट्रोल पंप पर रुकते हैं. तो बस मीटर देखते हैं और पेमेंट कर आगे बढ़ जाते हैं. लेकिन अगर पेट्रोल अच्छी क्वालिटी की नहीं हो तो वह आपकी गाड़ी के इंजन की सीधा असर डालती है. इसलिए जरूरी है कि आप अच्छी क्वालिटी की पेट्रोल की भरवाएं.
2/6

बहुत से लोग मानते हैं कि बड़ी कंपनी के पेट्रोल पंप सही पेट्रोल ही देते हैं. लेकिन सच्चाई हर बार ऐसी नहीं होती. कई बार पेट्रोल में मिलावट या घटिया क्वालिटी की शिकायतें आती देखी गई है. जो कार की परफॉर्मेंस को प्रभावित कर सकती हैं.
3/6

आपके बता दें आप जब पेट्रोल पंप पर अपनी कार में पेट्रोल भरवाते हैं. तो उस वक्त आपके पास अधिकार होता है कि आप उसकी क्वालिटी चेक कर सकें.भारत सरकार ने सभी को यह अधिकार दिया है कि वह पेट्रोल पंप पर क्वालिटी टेस्ट की मांग कर सकते हैं.
4/6

इसके लिए हर पेट्रोल पंप पर एक डेंसिटी किट और फिल्टर पेपर जैसी टेस्टिंग किट्स होनी जरूरी है. आप पेट्रोल पंप स्टाफ से कह सकते हैं कि वह आपके सामने पेट्रोल की जांच करें. डेंसिटी टेस्ट से यह पता चलता है कि पेट्रोल में किसी और लिक्विड की मिलावट तो नहीं है.
5/6

अगर आप चाहें तो फिल्टर पेपर टेस्ट से भी पेट्रोल की क्वालिटी चेक कर सकते हैं. इसमें पेट्रोल की कुछ बूंदें कागज़ पर गिराई जाती हैं. अगर उसमें कोई दाग या रंग छूटता है. तो समझ लीजिए पेट्रोल शुद्ध नहीं है. इस टेस्ट करने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता.
6/6

अगर आपको पेट्रोल की क्वालिटी पर शक हो और पेट्रोल पंप स्टाफ टेस्ट से मना कर दे. तो आप इसकी शिकायत सीधे तेल कंपनी या उपभोक्ता फोरम में कर सकते हैं. पेट्रोल पंप पर डिस्प्ले बोर्ड पर हेल्पलाइन नंबर और कंपनी का नाम लिखा होता है. आप वहां संपर्क कर के शिकायत कर सकते हैं.
Published at : 03 Jul 2025 01:03 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























