जम्मू-कश्मीर: लखनपुर टोल पर सड़कों का बुरा हाल, लगता है लंबा जाम, लोग बोले- यहां गड्ढों में...'
Lakhanpur Toll Plaza: जम्मू-कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर में NHAI का टोल प्लाज़ा गड्ढों से भरी सड़कों के कारण परेशानी का सबब बना हुआ है. टोल वसूलने के बावजूद, सड़क की हालत बेहद खराब है.

जम्मू कश्मीर के गेटवे कहे जाने वाले लखनपुर में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया का टोल पोस्ट लोगों के लिए मुसीबत का सबब हुआ है. यहां से गुजरने वाले लोगों का दावा है कि यहां सड़क पर गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढों में सड़क है.
अगर आप सड़क के रास्ते जम्मू कश्मीर घूमने आना चाहते हैं तो प्रदेश के गेटवे कहे जाने वाले पंजाब बॉर्डर से सटे लखनपुर पहुंचते ही आपको टोल देना पड़ेगा. एनएचएआई का यह टोल पोस्ट जम्मू कश्मीर में लोगों से अच्छी सड़कों के नाम पर लिए जाने वाले टोल और जम्मू कश्मीर की सड़कों की असली हालत बयां करने के लिए काफी है.
कभी भी कहीं भी हो सकती है कोई दुर्घटना
जम्मू कश्मीर की टेरिटरी में दाखिल होने के कुछ ही मीटर बाद यह टोल पोस्ट है. लेकिन इस टोल पोस्ट तक जाने वाली सड़क और इस टोल पोस्ट से जम्मू की तरफ आने वाली सड़क की तस्वीर आप देख रहे हैं. बरसात में इस सड़क की हालत और खस्ता हो जाती है. इस सड़क पर इतने गड्ढे हैं कि अगर आप कोई छोटा वाहन लेकर यहां से निकले और आपको इस सड़क के बारे में अंदाजा नहीं है तो आपके साथ कभी भी कहीं भी कोई दुर्घटना हो सकती है.
सड़कों में गड्ढे नहीं बल्कि गढ़ों में है सड़क
सड़क पर अक्सर जाम लगता है और इन खड्डों के चलते अक्सर यहां छोटे वाहन फंस जाते हैं. यहां से गुजरने वाले लोगों का दावा है कि यहां पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया टोल तो पूरा लेती है लेकिन यहां सड़कों में गड्ढे नहीं बल्कि गढ़ों में सड़क है.
गड्ढे यहां अक्सर दुर्घटनाओं का बनते हैं सबब
वहीं, यहां लगातार लग रहे जाम के चलते यहां से रोजाना आने जाने वाले लोग कार के बजाय स्कूटी पर जाना पसंद करते हैं. इन लोगों का दावा है कि अगर आप कार से यहां से जाएं तो भयंकर जाम लगता है उसमें आप घंटों फस जाते हैं. वही यह गड्ढे यहां अक्सर दुर्घटनाओं का भी सबब बनते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















