नोएडा: नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, मृतक के भाई ने लगाए गंभीर आरोप
Noida News: इस घटना पर थाना सेक्टर-63 प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा.

नोएडा में थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के सेक्टर 63-ए स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई है. मृतक के परिजनों ने केंद्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि युवक की पिटाई की गई, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान पिंटू (35 वर्ष), निवासी आगरा के रूप में हुई है. पिंटू को उसके भाई मनीष ने रविवार को उपचार के लिए सेक्टर-63 ए स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था. लेकिन मंगलवार को अचानक उसकी हालत बिगड़ गई. पहले उसे मेरठ रेफर किया गया और फिर वहां से एम्स दिल्ली भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
महज दो दिनों में उसकी मौत कैसे हो गई- मृतक का भाई
मृतक के भाई मनीष ने आरोप लगाया कि जब उसने अपने भाई को भर्ती कराया था, तब वह बिल्कुल स्वस्थ था. लेकिन महज दो दिनों में ही उसकी मौत कैसे हो गई, यह बड़ा सवाल है. मनीष ने कहा कि मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे केंद्र से फोन आया कि उसके भाई की तबीयत खराब है. जब वह एम्स दिल्ली पहुंचा, तो पाया कि पिंटू की मौत हो चुकी है.
मनीष का आरोप है कि उसके भाई के साथ नशा मुक्ति केंद्र में मारपीट की गई, जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. उन्होंने पुलिस प्रशासन और उच्च अधिकारियों से मांग की है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
सभी पहलुओं पर जांच कर रही है पुलिस
इस घटना पर थाना सेक्टर-63 प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और परिजनों की शिकायत को गंभीरता से लिया जा रहा है. यह मामला नशा मुक्ति केंद्रों की कार्यप्रणाली और वहां भर्ती मरीजों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े करता है. फिलहाल पुलिस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















