Watch: 'नो पार्किंग जोन' में खड़ी कर रहे थे बाइक, समस्या से छुटकारा पाने के लिए शख्स ने दिया ये आइडिया
Trending Video: वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक घर के गेट पर लिखा हुआ होता है- "नो पार्किंग जोन, पेनाल्टी Rs.250/-." पर लोग मानते ही नहीं और वहां लाकर बाइक पार्क कर देते हैं.

Trending Video: हम अपने आसपास अक्सर देखते हैं कि पोस्टर लगाकर या दीवारों पर लिखकर वहां कुछ चीजों को करने से मना किया गया होता है. जैसे- यहां सिगरेट पीना मना है, यहां थूकना मना है या यहां कूड़ा फेंकना मना है. लेकिन मना करने के बावजूद लोग उस जगह पर वह काम करते दिख जाते हैं. आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोग ऐसी ही हरकत करते दिख रहे हैं. लोग 'नो पार्किंग जोन' में बाइक पार्क कर के चले जाते हैं. इसके बाद वीडियो में जो होता है उसे देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
घर का मालिक रहता है परेशान
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक घर के गेट पर लिखा हुआ होता है- "नो पार्किंग जोन, पेनाल्टी Rs.250/-." पर लोग मानते ही नहीं और वहां लाकर बाइक पार्क कर देते हैं जिससे घर का मालिक परेशान हो जाता है. इसके बाद एक शख्स उसे ऐसा अनोखा आइडिया देता है कि मालिक की समस्या ही खत्म हो जाती है.
शख्स ने दिया ऐसा आइडिया, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
दरअसल, घर के मालिक के मना करने बाद भी लोग जब नहीं मानते तो एक शख्स आकर गेट पर जो "नो पार्किंग जोन, पेनाल्टी Rs.250/-." लिखा हुआ होता है उसमें से 'नो' और 'पेनाल्टी' शब्द हटा देता है. अब वहां लिखा होता है- "पार्किंग जोन, Rs.250/-." इसके बाद उस जगह पर कोई भी बाइक पार्क नहीं करता है और घर के मालिक को इस समस्या से छुटकार मिल जाता है. शख्स का ये आइडिया देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
देसी समस्या का समाधान देसी इलाज से ही संभव है! 😅
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) May 16, 2022
VC - SM pic.twitter.com/vSdIbwBuuD
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसे आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है और कैप्शन दिया है- "देसी समस्या का समाधान देसी इलाज से ही संभव है!" वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. अबतक इस वीडियो पर 64K व्यूज आ चुके हैं. लोग इसपर मजेदार कॉमेंट्स भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Watch: रोलर स्केट्स के साथ कमाल के करतब दिखा रहा है डॉगी, वीडियो देखकर हैरान हुए लोग
Watch: पक्षियों ने पानी पर लगाई ऐसी दौड़, देखकर दांतों तले उंगली दबा लेंगे आप; वीडियो वायरल

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL