Tokyo Olympics: ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को यूपी सरकार देगी इनाम, सीएम योगी का बड़ा एलान
Tokyo Olympics: ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को यूपी सरकार प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित करेगी. राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका एलान किया.

Tokyo Olympics: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में बड़ा ऐलान किया. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए इनाम की घोषणा की. सीएम योगी ने भारत के लिए स्वर्ण जीतने वाले खिलाड़ी को राज्य सरकार की तरफ से दो करोड़ रुपये देने का एलान किया. साथ ही रजत पदक विजेता को डेढ़ करोड़ और कांस्य पदक जीतने वाले और हॉकी खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपये दिये जाने की बात कही. 19 अगस्त को एक कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में आयोजित खिलाड़ी प्रतिभा सम्मान समारोह में इस बात की जानकारी दी.
भारतीय दल की तारीफ
इस दौरान उन्होंने कहा कि, ये वर्ष देश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. हाल ही में कोरोना महामारी के बावजूद टोक्यो में अंतर्राष्ट्रीय खेल कुंभ का आयोजन हुआ. जिसमें अब तक के सर्वाधिक पदक भारतीय खिलाड़ियों ने अपने देश के लिए प्राप्त किए हैं.
19 तारीख़ को टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जितने वाले खिलाड़ी को राज्य सरकार की तरफ से 2 करोड़ रु. , रजक पदक विजेता को डेढ़ करोड़ रु.,कांस्य पदक विजेता और हॉकी टीम के खिलाड़ी को 1 करोड़ रु. दिए जाएंगे। महिला हॉकी टीम को 50 लाख रु. दिए जाएंगे:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री https://t.co/ttRTUBWLdV pic.twitter.com/BsqMyAUDDU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2021
टोक्यो में ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन
आपको बता दें कि, भारत ने टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के सिल्वर मेडल के साथ शानदार शुरुआत की थी. इसके बाद भारत को कई कांस्य पदक और एक सिल्वर मेडल मिला. देश के ओलंपिक अभियान का अंत भाला फेंक के एथलीट नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल के साथ हुआ. इस बार भारत को ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा में भारत को पहला पदक मिला, जो 13 साल बाद पहला गोल्ड मेडल भी था. इसके अलावा हॉकी में 41 वर्षों से चला आ रहा मेडल का इंतजार भी खत्म हुआ. भारत को इस ओलंपिक में सबसे ज्यादा 7 पदक भी मिले.
ये भी पढ़ें.
यूपी चुनाव: 50 साल से कम उम्र के 'सेनापतियों' के हाथ में है चुनावी कमान, जानें- क्या हैं चुनौतियां?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























