राहुल गांधी को रविशंकर प्रसाद ने बताया 'नाटकबाज', बोले- 'अच्छा होता जहां पाकिस्तान…'
Bihar Politics: रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि जब लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं, तो आपका दर्जा कैबिनेट रैंक का है. इसमें थोड़ी जिम्मेदारी होनी चाहिए.

Bihar News: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार (15 मई, 2025) को दरभंगा के एक छात्रावास में 'शिक्षा न्याय संवाद' के दौरान छात्रों को संबोधित किया. हालांकि, छात्रावास में राहुल गांधी के कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिली थी. यहां वे केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर जमकर बोले. इस बीच, बीजेपी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तंज कसते हुए कहा कि नाटक करने में वह काफी तेज हैं.
पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा, "मैं उनसे एक ही बात कहूंगा कि अब आप विपक्ष के नेता हैं. जब लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं, तो आपका दर्जा कैबिनेट रैंक का है. इसमें थोड़ी जिम्मेदारी होनी चाहिए."
'…वहां जाकर उनके आंसू पोछते'
रविशंकर प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत में आगे कहा, "अच्छा होता जहां पाकिस्तान के लोगों ने निर्दोष नागरिकों को चोट पहुंचाई है, वहां जाकर उनके आंसू पोछते, उनके साथ खड़े होते. अस्पताल में जाकर घायलों से मिलते, जो माओवादियों या नक्सलियों ने पुलिस वालों को छत्तीसगढ़ में परेशान किया है. जहां सेना की विजय हुई है, वहां चले जाते."
पांच महीने में चार बार बिहार आए राहुल गांधी
बता दें कि राहुल गांधी गुरुवार को बिहार पहुंचे. इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होना है, जिसे लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पिछले पांच महीने में राहुल गांधी चार बार बिहार आ चुके हैं. इस साल की शुरुआत से ही राहुल गांधी की नजर बिहार पर है.
इससे पहले, वह जनवरी, फरवरी और अप्रैल में भी बिहार का दौरा कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया. कांग्रेस को इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. इस कारण कांग्रेस अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
यह भी पढ़ें- प्रशांत किशोर हुए और मजबूत, पूर्व मंत्री और विधायक रहे इस कद्दवार नेता ने थामा जन सुराज का दामन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























