चैंपियंस ट्रॉफी में सुरेश रैना और आकाश चोपड़ा समेत हिंदी में कमेंट्री करते दिखेंगे ये दिग्गज, देखें फुल लिस्ट
2025 Champions Trophy Hindi Commentators: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत बुधवार, 19 फरवरी से होगी. टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.

2025 Champions Trophy Hindi Commentators Full List: क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में से एक चैंपियंस ट्रॉफी एक बार फिर आ गई है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल करीब आठ साल बाद इस वैश्विक टूर्नामेंट का आयोजन कराने जा रही है. 2025 चैंपियंस ट्ऱॉफी की शुरुआत 19 फरवरी, बुधवार से होगी. इससे पहले आखिरी बार यह टूर्नामेंट 2017 में खेला गया था, जिसे पाकिस्तान ने जीता था. खैर, यहां जानिए 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों में हिंदी कमेंट्री करते कौन-कौन से दिग्गज दिखेंगे.
2025 चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वैसे तो इस वैश्विक टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन भारत के एतराज के बाद यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है. दरअसल, BCCI ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था. अब टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेलेगी.
2025 चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों में कई भारतीय दिग्गज कमेंट्री करते दिखेंगे. इसमें मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना, हिंदी के बेस्ट कमेंटेटर कहे जाने वाले आकाश चोपड़ा, दिग्गज स्पिनर रहे हरभजन सिंह और हाल ही में संन्यास लेने वाले अंबाती रायडू शामिल हैं. पाकिस्तान के वहाब रियाज भी हिंदी कमेंट्री करते दिखेंगे. इसके अलावा वकार यूनुस को भी मौका मिला है.
2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हिंदी कमेंटेटर- सुरैश रैना, हरभजन सिंह, वकार यूनुस, रॉबिन उथप्पा, मोहम्मद कैफ, अंबाती रायडू, वहाब रियाज, पीयुष चावला, वरुण एरॉन, जतिन सप्रू, आकाश चोपड़ा, संजय मांजरेकर, संजय बांगर और दीपदास गुप्ता.
कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी के मैच?
2025 चैंपियंस ट्रॉफी के मैच भारत के समय के अनुसार दोपहर ढाई बजे से शुरू होंगे. वहीं मैचों का टॉस दोपहर दो बजे होगा. चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैचों को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर लाइव देख सकेंगे. इसके अलावा मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर होगी. इसके अलावा आप एबीपी न्यूज की वेबसाइट एबीपीलाइव.कॉम पर भी चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैचों का स्कोर और मुकाबलों से जुड़ी सभी अपडेट्स हासिल कर सकेंगे.
Source: IOCL

















