PAK vs ENG 1st Test: पहले मसूद और अब अब्दुल्ला ने मुल्तान में जड़ा शतक, पाकिस्तान ने की इंग्लैंड की हालत खराब
Abdullah Shafique Century: अब्दुल्ला शफीक ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मुल्तान टेस्ट में शतक जड़ दिया. पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ काफी मजबूत शुरुआत की है.
Abdullah Shafique Century: पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में दमदार शुरुआत की है. पाकिस्तान के लिए मैच के पहले दिन सोमवार को शान मसूद ने शतक लगाया. इसके बाद अब्दुल्ला शफीक ने भी शतक जड़ दिया. इन दोनों के बीच दोहरी शतकीय साझेदारी हुई. अब्दुल्ला ने शतक जड़ने के बाद खास अंदाज में जश्न मनाया. पाकिस्तान के इन दोनों ही बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की हालत खराब कर दी है. पाकिस्तान ने पहली पारी में 250 से ज्यादा रन बना लिए हैं.
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान अब्दुल्ला शफीक और सैम अयूब ओपनिंग करने आए. अयूब तो जल्दी ही आउट हो गए. लेकिन शफीक ने खूंटा गाड़ दिया. उन्होंने सधी हुई बैटिंग करते हुए शतक जड़ दिया. हालांकि वे इसके बाद आउट भी हो गए. अब्दुल्ला ने 184 गेंदों का सामना करते हुए 102 रन बनाए. उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाए.
शान मसूद ने बनाए 150 रन -
शान मसूद और शफीक के बीच काफी मजबूत साझेदारी बन गई थी. हालांकि शफीक आउट हो गए. लेकिन शान मसूद दमदार बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने खबर लिखने तक 169 गेंदों का सामना करते हुए 150 रन बनाए. इस दौरान 13 चौके और 2 छक्के लगाए. पाकिस्तान ने 2 विकेट के नुकसान के साथ 261 रन बना लिए थे. पाकिस्तान ने टेस्ट में अच्छा कमबैक किया है. इससे पहले उसे बांग्लादेश ने हरा दिया था.
अब्दुल्ला ने छक्का लगाकर पूरा किया था शतक -
अब्दुल्ला शफीक ने अपनी पारी के दौरान 10 चौके और 2 छक्के लगाए. उन्होंने लीच के ओवर की गेंद पर छक्का लगाकर शतक पूरा किया था. बता दें कि पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में अच्छा परफॉर्म किया है. अब बाबर आजम बैटिंग के लिए आए हैं.
6️⃣ hit to reach 1️⃣0️⃣0️⃣ 🔥
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 7, 2024
Star batter Abdullah Shafique 🙌#PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/Ss5xyM4Cq4
यह भी पढ़ें : Shan Masood Century: इंग्लैंड के खिलाफ शान मसूद की कप्तानी पारी, पाकिस्तान के लिए मुल्तान टेस्ट में जड़ा शतक