एक्सप्लोरर
Propose Day 2019: जानें बॉलीवुड सितारों की प्रपोज की कहानी खुद उन्हीं की जुबानी
1/7

वैलेंटाइंस वीक शुरू हो चुका है. आप भी आज अपने पार्टनर को फिश करने के लिए अलग-अलग फंडे सोच रहे होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड स्टार्स ने कैसे अपने पार्टनर को शादी के लिए प्रपोज किया. आज प्रपोज डे के मौके पर जानें बॉलीवुड सितारों की प्रपोज की कहानी खुद उन्हीं की जुबानी. सभी फोटोः इंस्टाग्राम
2/7

अक्षय कुमार और ट्ंविकल खन्ना - अक्षय कुमार और ट्ंविकल खन्ना जब सबसे पहले 'फिल्मफेयर' मैगजीन के शूट के लिए मिले तो दोनों को लव एट फर्स्ट साइट हो गया. जब दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे तो ट्ंविकल के जन्मदिन पर अक्षय ने उन्हें क्रिस्टिल पेपरवेट गिफ्ट किया था. तब ट्ंविकल ने उन्हें कहा था कि जितना बड़ा ये पेपर वेट है उससे बड़ा तुम मुझे डायमंड लेकर दोगे, ताकि मैं सुनिश्चित हो सकूं. अक्षय कुमार ने बताया कि ट्ंविकल खन्ना की 2000 में फिल्म 'मेला' रिलीज होने वाली थी. ट्ंविकल अपनी फिल्म को लेकर बहुत कॉन्फिडेंड थीं. ट्ंविकल ने अक्षय को कहा था कि यदि मेरी फिल्मेॉ फ्लॉप हो जाती है और बॉक्सि ऑफिस पर मैजिक क्रिएट नहीं कर पाती तो वे अक्षय से शादी कर लेंगी. 'मेला' फिल्म बॉक्सि ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई. इसके बाद 7 जनवरी 2001 में इन दोनों ने शादी कर ली. इनके अब अरनव और नितारा दो बच्चे है.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
इंडिया























