एक्सप्लोरर
(Source: ECI | ABP NEWS)
उत्तराखंड पंचायत चुनाव को लेकर है कोई शिकायत? ऐसे एक्शन ले सकते हैं आप
Uttarakhand Panchayat Elections Complaint: उत्तराखंड में होने वाले पंचायत चुनावों में अगर आपको किसी तरह की गड़बड़ दिखती है. तो आप इस बारे में सीधे एक्शन ले सकते हैं. जानें कैसे करें शिकायत?
उत्तराखंड के 12 जिलों में ग्राम प्रधान, ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायत सदस्य के कुल 66418 पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं. इनके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जो कि 5 जुलाई तक चलेगी. दो चरण में चुनाव पूरे होंगे. जिसमें पहला चरण 24 जुलाई तो दूसरा चरण 28 जुलाई को होगा.
1/6

बतौर नागरिक आपको अपने मनपसंद प्रत्याशी को चुनने का हक होता है. चाहे लोकसभा चुनाव हो, चाहे विधानसभा या फिर पंचायत चुनाव इनमें पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना भी हर मतदाता का अधिकार है. अगर आपको लगता है कि उत्तराखंड में हो रहे पंचायत चुनावों के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी हो रही है.
2/6

तो आप इस बारे में सीधे एक्शन ले सकते हैं और अपनी बात जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुंचा सकते हैं. फिर चाहे मामला फर्जी वोटिंग का हो, आचार संहिता के उल्लंघन का, बूथ कैप्चरिंग या किसी दबाव में वोट डलवाने का हो.
3/6

आप अपनी हर शिकायत के लिए एक तय प्रक्रिया के तहत इसकी सीधी शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग को कर सकते हैं. इसके लिए आप आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
4/6

उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://sec.uk.gov.in पर जाकर यहां आपको शिकायत पोर्टल का ऑप्शन मिलेगा. जहां आप अपनी शिकायत की पूरी जानकारी, लोकेशन, किसी व्यक्ति या अधिकारी की जानकारी के साथ दर्ज कर सकते हैं.
5/6

तो इसके अलावा आप उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1800 180 4280 पर भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इसके अलावा आज के समय में चुनाव आयोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स भी एक्टिव रहता है. तो आप एक्स के जरिए भी अपनी बात वहां चक पहुंचा सकते हैं.
6/6

इस दौरान आप एक काम और करें आप जहां है वहां हो रही गड़बड़ी के सबूत के तौर पर कोई वीडियो या फिर फोटो भी जरूर ले लें. ताकि शिकायत करते वक्त आपको आसानी हो. और आरोपियों पर कार्रवाई हो सके. आपको घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है शिकायतकर्ता की पहचान इन मामलों में गुप्त रखी जाती है.
Published at : 04 Jul 2025 05:38 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
न्यूज़
बॉलीवुड
हरियाणा


























