एक्सप्लोरर
बिना हीटर के भी कमरा रहेगा गर्म, अपनाएं ये 4 बेहतरीन टिप्स
Room Warming Tips: ठंड बढ़ने पर हीटर जरूरी नहीं होता. अगर आप इन तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. तो भी भरी ठंड में राहत पा सकते हैं. जरूर आजमाएं यह चार आसान तरीके.
ठंड अपनी रफ्तार पकड़ चुकी है और दिन की धूप भी अब राहत नहीं दे रही. ऐसे में हर कोई चाहता है कि घर अंदर से थोड़ा गर्म महसूस हो. लेकिन हर बार हीटर चलाना मुमकिन नहीं होता. अच्छी बात ये है कि कुछ आसान घरेलू तरीके भी कमरे का तापमान बढ़ाने में काफी मदद करते हैं
1/6

अगर आप सर्दियों में अपना कमरा बिना रूम हीटर के गर्म करना चाहते हैं. तो सबसे पहले खिड़कियों और दरवाजों की तरफ ध्यान देना जरूरी है. ठंडी हवा का बड़ा हिस्सा इन्हीं जगहों से अंदर आता है. मोटे पर्दे लगाने से हवा काफी हद तक रुक जाती है.
2/6

दरवाजे के नीचे या खिड़की के किनारों में गैप हो तो पुराने कपड़ों या किसी ड्राफ्ट स्टॉपर से उन्हें बंद कर दें. अगर हीटर नहीं है. तो गर्म पानी की बोतल एक बेहतरीन ऑप्शन है. सोने से पहले एक हॉट वॉटर बैग भरकर बिस्तर में रख दें. यह लंबे समय तक गर्मी छोड़ती रहती है और पूरा बिस्तर आरामदायक महसूस होने लगता है.
Published at : 11 Dec 2025 05:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बिहार
विश्व
बॉलीवुड
महाराष्ट्र

























