एक्सप्लोरर
UPS या NPS, रिटायरमेंट के बाद किसके लिए कौन सी स्कीम है बेहतर?
UPS or NPS Which Is Better Scheme: रिटायरमेंट के बाद सही पेंशन योजना चुनना आसान नहीं है. UPS और NPS दोनों के अलग फायदे हैं. जानिए किसके लिए कौन सा विकल्प ज्यादा सही साबित हो सकता है.
रिटायरमेंट के बाद हर किसी के लिए पेंशन बहुत जरूरी है. क्योंकि तब लोगों की जिंदगी के खर्चे इसी से पूरी होते हैं. पेंशन उम्र बढ़ने के साथ जीवन आसान बनाने में मदद करती है. इसलिए सही पेंशन योजना चुनना आने वाले वक्त के लिए काफी जरूरी है.
1/6

भारत में दो पेंशन ऑप्शन है. जिनमें एक है UPS यानी यूनिवर्सल पेंशन स्कीम यह उन लोगों के लिए है जो रिटायरमेंट के बाद मंथली पेंशन चाहते हैं. इसमें आप जो रकम जमा करेंगे. उसके आधार पर हर महीने तय पेंशन मिलती है. यह योजना लंबे समय तक सुरक्षा और स्थिर आय देती है.
2/6

तो दूसरा ऑप्शन है NPS यानी नेशनल पेंशन स्कीम यह फंड आधारित योजना है. इसमें आपका पैसा इक्विटी और बॉन्ड्स में निवेश होता है. रिटायरमेंट के समय जमा रकम और लाभ के हिसाब से पेंशन मिलती है. यह मार्केट पर निर्भर होती है और इसमें रिटर्न अलग‑अलग हो सकता है.
Published at : 13 Sep 2025 03:09 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट


























