एक्सप्लोरर
ड्राइविंग लाइसेंस कब होता है जब्त? भूलकर भी न करें ये काम
Driving Licence Rules: गाड़ी चलाते वक्त नियमों की अनदेखी करने पर सजा का प्रावधान है. इसमें आर्थिक जुर्माना तो है ही. इसके साथ ही कुछ मौकों पर आपका ड्राइविंग लाइसेंस जब्त भी कर लिया जाता है.
आजकल सड़को पर लाखों गाडियां दौड़ती हुई दिखाई देती हैं. लगभग हर किसी के पास अब कोई न कोई गाड़ी होती है. गाड़ी चलाने वालों के लिए भारत में मोटर व्हीकल एक्ट बनाया गया है. सभी गाड़ी चालकों को चलाने के लिए भारत में ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है.
1/6

लेकिन गाड़ी चलाते वक्त नियमों की अनदेखी करने पर सजा का प्रावधान है. इसमें आर्थिक जुर्माना तो है ही. इसके साथ ही कुछ मौकों पर आपका ड्राइविंग लाइसेंस जब्त भी कर लिया जाता है. आइये जानते हैं किन गलतियों के चलते आपका ड्राइविंग लाइसेंस जब्त हो सकता है.
2/6

ड्राइविंग करते समय फोन का इस्तेमाल अवैध होता है. अगर आपका ड्राइविंग के दौरान फोन का इस्तेमाल करते हुए पाए जाते हैं. तो फिर ट्रैफिक पुलिस अधिकारी आपका चालान कर सकता है. वह अगर चाहे तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त कर सकता है.
3/6

जेब्रा क्राॅसिंग से पहले गाड़ियों को रोकना होता है. ताकि उस पर पैदल जाने वाले लोग चलकर जा सकें. लेकिन बहुत से गाड़ी चलाने वाले जेब्रा क्राॅसिंग पर जाकर. तो कभी उसके पार गाड़ियों को रोकते हैं. यह नियमों का उल्लघंन होता है. ऐसा करने पर चालान के साथ-साथ आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त करवा सकता है.
4/6

गाड़ियों में आजकल लोग गाड़ी के शीशे खोलकर खूब तेज आवाज में संगीत बजाते हैं. लेकिन नियमों के मुताबिक आप ज्यादा तेज आवाज में संगीत बजाते हैं तो फिर आपका चालान कट सकता है. वहीं आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त हो सकता है.
5/6

लोग आजकल बहुत व्यस्त रहते हैं. ऐसे में लोग गाड़ी चलाते वक्त फन पर बात भी कर लेते हैं. कभी कभार लोग ब्लूटूथ के जरिए गाड़ी चलाते वक्त खूब बात करते हैं. ऐसे में आपका चालान भी कट सकता है. इसके साथ ही इविंग लाइसेंस भी जब्त हो सकता है.
6/6

अगर आप हाॅस्पिटल या फिर स्कूल के पास से गाड़ी चलाकर जा रहे हैं.तो फिर ऐसे में आप तेज रफ्तार से गाड़ी चलाकर नहीं जा सकते. अगर आप ऐसा करते हैं तो फिर आपका चालान कट सकता है. या फिर आपका लाइसेंस बी जब्त हो सकता है.
Published at : 19 Feb 2024 05:42 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट























