एक्सप्लोरर
नौकरी बदल रहे हैं तो PF से जुड़ी इन बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएगी मुसीबत
PF Account Rules: अगर आप नौकरी चेंज करने जा रहे हैं. तो फिर आपको पीएफ खाते से जुड़ी इन बातों के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है. नहीं तो हो सकती हैं मुश्किलें.
देश में सभी नौकरी पेशा लोगों का पीएफ खाता होता है. पीएफ खाता एक तरह से बचत खाते की तरह काम करता है. पीएफ खाते में सैलरी का 12 प्रतिशत हिस्सा जमा होता है. इतना ही योगदान नियोक्ता यानी कंपनी की ओर से भी दिया जाता है.
1/6

पीएफ खाते में जमा होने वाली राशि पर सरकार की ओर से ब्याज भी दिया जाता है. इसके अलावा आपको बता दें आप अलग-अलग मौकों पर जरूरत पड़ने पर आप कभी भी अपने पीएफ खाते से पैसे निकाल सकते हैं.
2/6

नौकरी चेंज करने के बाद अक्सर आपको पीएफ खाते में कुछ बातों का ध्यान रखना होता है. नहीं तो फिर आपको बाद में मुश्किल हो सकती है. चलिए आपको बताते हैं किन बातों का ध्यान रखना है आपको जरूरी.
3/6

आपको बता दें नौकरी बदलते वक्त आपको अपने पुराने पीएफ खाते को नई कंपनी के खाते में ट्रांसफर करवाना जरूरी होता है. अगर आपके पास सिर्फ एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी UAN है. इसके साथ ही वह आपके आधार से लिंक है.
4/6

तो फिर ऐसे में आपको ट्रांसफर करने में दिक्कत नहीं आएगी. बशर्ते पिछली कंपनी में आपकी 'डेट ऑफ एग्जिट' सही तरीके से अपडेट कर दी गई है. ऐसे में आपका बचा हुआ पीएफ बैलेंस नई कंपनी में ऑटोमैटिक ट्रांसफर हो जाता है.
5/6

लेकिन अगर आपकी पिछले नियोक्ता यानी कंपनी ने डेट ऑफ एग्जिट सही से अपडेट नहीं की है. तो फिर आपका बैलेंस ऑटोमेटेकली ट्रांसफर नहीं होगा. फिर आपको यह प्रक्रिया मैन्युअल करनी होगी. इसलिए इस बात का खास ध्यान रखें कि आपकी डेट ऑफ एग्जिट सही से अपडेट हुई हो.
6/6

अपने पीएफ खाते में अपना बैंक खाता अपडेट रखें अपनी सारी डिटेल्स हमेशा अपडेट रखें और आप थोड़े-थोड़ अंतराल पर अपने पीएफ पासबुक को ऑनलाइन चेक करते रहें. अगर आपके दो UAN हैं. तो उन्हें एक में ही मर्ज करवा लें इससे आपको आसानी होगी.
Published at : 25 May 2025 01:54 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड

























