एक्सप्लोरर
इस डॉक्यूमेंट के बिना नहीं मिलेंगे मंईयां सम्मान योजना के पैसे, आ गया नया अपडेट
Maiya Samman Yojana New Update: झारखंड में महिलाओं के लिए चलाई जा रही मंईयां सम्मान योजना को लेकर नया अपडेट आया है. अब योजना में लाभ लेने के लिए जरूरी होगा यह दस्तावेज.
मंईयां सम्मान योजना नई अपडेट
1/6

फिलहाल बात की जाए तो झारखंड सरकार की ओर से मंईयां सम्मान योजना में तकरीबन 58 लाख महिलाओं को लाभ दिया जा रहा है. बता दें इस मंईयां सम्मान योजना में इस दिए जाने वाली लाभ की राशि में सरकार की ओर से बढ़ोतरी कर दी गई है.
2/6

तो वहीं अब योजना में अब एक नया अपडेट आया है. लाभ लेने के लिए महिलाओं के लिए इस दस्तावेज को अनिवार्य रूप से लागू कर दिया गया है. मंईयां सम्मान योजना में प्रदेश की जो भी महिलाएं लाभ ले रहे हैं. अब उनके पास आधार कार्ड होना जरूरी है.
3/6

जिन महिलाओं के पास आधार कार्ड नहीं होगा उन महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना में लाभ नहीं मिल पाएगा. महिलाओं को योजना में लाभ लेने के लिए न सिर्फ आधार कार्ड दिखाना होगा. बल्कि उन्हें वेरिफिकेशन भी करवाना होगा.
4/6

जिन महिलाओं के पास आधार कार्ड नहीं है. तो उन्हें योजना में लाभ लेने से पहले आधार कार्ड बनवाने के लिए एनरोलमेंट सेंटर जाकर आधार कार्ड नामांकन के लिए अप्लाई करना होगा. तभी वह लाभ लेने के लिए आवेदन दे पाएंगी.
5/6

जब तक उन्हें आधार कार्ड नहीं मिल जाता. तब तक योजना के तहत निर्धारित किए गए 10 पहचान पत्र में से किसी एक पहचान पत्र का इस्तेमाल किया जा सकता है. जिनमें ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर कार्ड और राशन कार्ड जैसे दस्तावेज शामिल हैं.
6/6

बता दें झारखंड सरकार की ओर से मंईयां सम्मान योजना में जल्द ही अगली किस्त जारी की आ सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार 28 या 29 जनवरी को इस योजना की अगली किस्त जारी कर सकती है. प्रदेश की लाखों महिलाओं को इस किस्त का लाभ मिलेगा.
Published at : 27 Jan 2025 11:02 AM (IST)
और देखें
























