एक्सप्लोरर
महाकुंभ में ये पांच गलतियां हो सकती हैं आपके लिए खतरनाक, जानें कैसे रहें सेफ
Mahakumbh 2025 Safety Tips: अगर आप भी महाकुंभ में जाने की सोच रहे हैं. या जाने का प्लान कर चुके हैं. तो आप पांच गलतियों से बचें. ताकि अपने आप को महाकुंभ में सुरक्षित रख सकें.
प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. इस महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. 26 फरवरी तक यह महाकुंभ आयोजित किया जाएगा. इसमें देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी अनेकों श्रद्धालु आ रहे हैं.
1/6

कल यानी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या का अवसर था. यह दिन महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए बेहद शुभ माना जाता है. लेकिन यह दिन महाकुंभ के लिए बेहद बुरा दिन साबित हुआ. मौनी अमावस्या को महाकुंभ में भगदड़ मच गई और 30 लोगों की मौत हो गई.
2/6

अगर आप भी महाकुंभ में जाने की सोच रहे हैं. या जाने का प्लान कर चुके हैं. तो आप पांच गलतियों से बचें. ताकि अपने आप को महाकुंभ में सुरक्षित रख सकें. चलिए आपको बताते हैं. किन पांच गलतियां से आपको बचना चाहिए.
3/6

अगर आप महाकुंभ में स्नान करने के लिए अपने परिवार वालों के साथ में गए हैं. तो आपको इस बात को सुनिश्चित करना जरूरी है कि आपके परिवार वाले और आप सभी लोग साथ में रहे. किसी का भी हाथ न छोड़ें. क्योंकि महाकुंभ की भीड़ में एक बार कोई खो गया. तो मिलने में काफी समय लग सकता है.
4/6

इसके अलावा महाकुंभ में कोई भी कीमती सामान ना ले जाएं. प्रयास करें कम से काम समान ले जाने का और आपका जो भी समान है उसे एक सुरक्षित जगह रखकर स्नान के लिए जाएं. या फिर आप कुछ सदस्यों के साथ स्नान के लिए जा सकते हैं. कुछ को वहां सामान के पास छोड़ सकते हैं.
5/6

महाकुंभ में बहुत से ऐसे लोग भी मौजूद हैं. जो लोगों को ठगने आए होते हैं. ऐसे लोग आपको अंधविश्वास में फंसाने की कोशिश करते हैं. और आपसे पैसे ऐंठ लेते हैं. आपको इन लोगों से बचना है और इस तरह के किसी भी अंधविश्वास पर यकीन नहीं करना है.
6/6

अगर आप सिर्फ स्नान करने जा रहे हैं. तो अपने साथ घर से ज्यादा कैश न ले जाएं. क्योंकि महाकुंभ बहुत से ऐसे शातिर लोग भी होते हैं. जो चोरी जैसी घटनाओं का अंजाम दे सकते हैं. इसलिए ना ज्यादा कैश ले जाएं और ना ही महंगे फोन और कोई ज्वेलरी ले जाएं.
Published at : 30 Jan 2025 12:45 PM (IST)
और देखें























