एक्सप्लोरर
IRCTC के इस सस्ते पैकेज के जरिए कर पाएंगे माता वैष्णों देवी के दर्शन, कई सुविधाएं भी रहेंगी फ्री
IRCTC Tour Package: अगर आप माता वैष्णों देवी के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी ने एक सस्ता और अच्छा पैकेज पेश किया है.
माता वैष्णों देवी मंदिर (PC- Twitter)
1/6

अगर आप माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी ने आपके लिए सस्ता टूर पैकेज पेश किया है. इस पैकेज के तहत 8375 रुपये के टूर पैकेज में माता वैष्णों देवी के दर्शन कर सकते हैं.
2/6

आईआरसीटीसी के इस स्पेशल पैकेज के तहत रहना खाना फ्री में दिया जा रहा है. साथ ही आने जाने की भी सुविधा उपलब्ध होगी. आइए जानते हैं इस पैकेज की पूरी डिटेल...
3/6

आईआरसीटी के इस पैकेज की शुरुआत 2 मार्च 2023 से शुरू हो रही है, जिसके तहत 5 दिन और 4 रातों का सफर होगा. वाराणसी से इस सफर की शुरुआत होगी.
4/6

यात्री ट्रेन नंबर 12237/12238 से सफर कर सकेंगे. सफर के दौरान खाने और नाश्ते की सुविधा के अलावा होटल और कैब भी प्रोवाइड कराया जाएगा.
5/6

टिकट की बात करें तो सिंगल शेयरिंग पर 14270 रुपये, डबल शेयरिंग पर 9285 रुपये, तीन लोगों के साथ 8375 रुपये चार्ज देने पड़ेंगे. बेड के साथ 5 से 11 साल के बच्चे के लिए 7275 रुपये और बिना बेड के 6780 रुपये चार्ज देना होगा.
6/6

अगर आप माता वैष्णों देवी का दर्शन करना चाहते हैं तो आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर इस टूर पैकेज की बुकिंग करा सकते हैं.
Published at : 19 Feb 2023 05:46 PM (IST)
और देखें























