एक्सप्लोरर
आपके पास भी है यह वाला राशन कार्ड तो कम मिलेगा इतना आटा, जानें क्यों हुआ नुकसान?
PHH Ration Card: इन राशन कार्ड धारकों को इस महीने एक किलो कम आटा मिलेगा पहले 14 किलो मिलता था, अब 13 किलो मिलेगा. जानें सरकार ने किस वजह से लिया यह फैसला.
देश में बहुत से लोग ऐसे हैं. जो दो वक्त का खाना खाने के मोहताज रहते हैं. ऐसे लोगों को भारत सरकार की ओर से मदद दी जाती है. सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत फ्री राशन और कम कीमत पर राशन देती है.
1/6

इसके लिए सरकार की ओर से राशन कार्ड जारी किया जाता है. जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं होता है. उन लोगों को सरकार की इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पाता है. राशन कार्ड पर लोगों को बहुत सी चीजें मिलती है.
2/6

अगर आप भी सरकारी दुकान से राशन कार्ड पर गेहूं या आटा लेते हैं. तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. राशन कार्ड से जुड़ा नया बदलाव सामने आया है. जिससे कुछ कार्ड धारकों को पहले से कम मात्रा में अनाज मिलेगा.
3/6

हिमाचल प्रदेश में इस महीने APL राशन कार्ड धारकों के लिए एक अहम बदलाव किया गया है. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत अब आटे की मात्रा घटा दी गई है. पहले जहां हर कार्ड पर 14 किलो आटा दिया जाता था. अब इसे घटाकर 13 किलो कर दिया गया है.
4/6

एक किलो की यह कटौती लाखों परिवारों पर असर डाल सकती है. यह फैसला APL और APL इनकम टैक्स देने वाले परिवारों दोनों पर लागू हुआ है. सरकार की तरफ से कटौती की कोई स्पष्ट वजह नहीं बताई गई है. लेकिन लगातार घटती सप्लाई और स्टॉक से जुड़ी दिक्कतें इसकी बड़ी वजह मानी जा रही हैं.
5/6

अचानक कोटे में कटौती से लोग काफी नाराज़ हैं. आटे के अलावा, सरसों के तेल और चने की दाल को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है. बीते महीने भी इन दोनों चीजों की सप्लाई डिपो तक नहीं पहुंची थी. जिससे लोगों को बाजार से महंगे दामों पर खरीदारी करनी पड़ी. अब इस महीने भी वही हालात बनते नजर आ रहे हैं.
6/6

तेल और दाल जैसी ज़रूरी चीजें न मिल पाने से आम जनता पर सीधा बोझ पड़ रहा है. खासकर मध्यमवर्गीय और सीमित आमदनी वाले परिवारों को राशन में कटौती भारी पड़ सकती है. लोग अब सरकार से मांग कर रहे हैं कि सप्लाई सामान्य की जाए और कोटा दोबारा बढ़ाया जाए.
Published at : 03 Aug 2025 02:01 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























