एक्सप्लोरर
होली पर जबरदस्ती रंग लगाने वालों की थाने में होगी पार्टी, ऐसा करने से पहले जान लीजिए कानून
Holi Laws For Applying Colours: दूसरों पर जबरदस्ती रंग लगाना आपको भेज सकता है जेल. पहले ही जान लीजिए इसे लेकर क्या नियम बनाए गए हैं. ताकि बाद में आपको जमानत करवाने की जरूरत न पड़े.
कल यानी 14 मार्च को देशभर में होली मनाई जाएगी. होली के दिन पूरा देश रंगो में सराबोर होता है. सड़कें, गलियां, घर की छतें सभी रंगो से रंगी हुई होती है. लोग इस दिन अपने परिवारों वालों, दोस्तों और जान पहचान वालों के साथ होली का त्यौहार सेलिब्रेट करते हैं.
1/6

एक दूसरे पर खूब रंग और गुलाल फेंकते हैं. लेकिन कुछ जगहों पर यह भी देखा जाता है कि लोग अनजान लोगों पर भी रंग फेंक देते हैं. कई बार सड़कों पर जाने वाले लोगों को पकड़ पर जबरदस्ती रंग लगा देते हैं. अगर आप भी ऐसा करने का शौक रखते हैं. तो फिर हो जाइए सावधान.
2/6

ऐसा करना आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. दूसरों पर जबरदस्ती रंग लगाना आपको भेज सकता है जेल. पहले ही जान लीजिए इसे लेकर क्या नियम बनाए गए हैं. ताकि बाद में आपको जमानत नहीं करवानी पड़ जाए.
Published at : 13 Mar 2025 02:10 PM (IST)
और देखें

























