एक्सप्लोरर
हज के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस हो रहा शुरू, ये डॉक्यूमेंट हैं बेहद जरूरी
Hajj Yatra Documents: हज यात्रा पर जाने के लिए आपके पास इस डॉक्यूमेंट का होना बहुत जरूरी है. अगर यह डॉक्यूमेंट नहीं होगा तो आप यात्रा पर जाने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं.
इस्लाम धर्म में हज यात्रा का काफी महत्व होता है. हर साल लाखों लोग हज यात्रा पर जाने का सपना देखते हैं. लेकिन उनमें से कुछ ही लोग जा पाते हैं. क्योंकि हज यात्रा पर जाना किसी सामान्य जगह पर जाने से थोड़ा मुश्किल होता है.
1/6

इसकी प्रक्रिया कुछ लोगों के लिए काफी कठिन होती है. अगर आप भी इस बार हज पर जाने का इरादा बना रहे हैं, तो फिर इसके लिए आपको सही जानकारी और जरूरी दस्तावेजों के बारे में पता होना बहुत जरूरी है. बिना इनके आपका ख्वाब अधूरा रह सकता है.
2/6

हज यात्रा के लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होता है. जो कि अब पूरी तरह ऑनलाइन हो चुका है. इसके लिए आपको हज कमेटी ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर जाना होता है. यहां से फॉर्म भरकर जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होते हैं.
3/6

रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू होने के साथ ही कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट भी जारी की जाती है. इनमें जो सबसे अहम है वह पासपोर्ट. जो कि यात्रा की फिक्सड डेट से कम से कम तीन महीने तक वैलिड होना चाहिए. नहीं तो आप यात्रा नहीं कर पाएंगे.
4/6

इसके अलावा आपका आधार कार्ड, बैंक पासबुक की कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और एड्रेस प्रूफ जैसे डॉक्युमेंट्स भी जरूरी होते हैं. इन सभी डॉक्युमेंट्स की स्कैन कॉपी सही फॉर्मेट में वेबसाइट पर अपलोड करनी होती है.
5/6

हज यात्रा में जाने वाले सभी लोगों के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट भी ज़रूरी होता है. इसके साथ ही कोविड-19 टीकाकरण सर्टिफिकेट भी कई बार मांगा जाता है. ताकि आपको यात्रा के दौरान किसी भी तरह की हेल्थ प्रॉब्लम ना हो.
6/6

सभी डॉक्यूमेंट्स इकट्ठे करने के बाद आप एप्लीकेशन जमा करने की लास्ट डेट से पहले अपना एप्लीकेशन जमा कर दें. ध्यान रहे कि एप्लीकेशन में एक भी जानकारी गलत या अधूरी ना छोड़ें. नहीं तो फिर एप्लीकेशन रद्द हो सकता है. इसलिए सभी डॉक्युमेंट्स पहले से चेक कर लें.
Published at : 05 Jul 2025 04:34 PM (IST)
और देखें























