एक्सप्लोरर
Ganga Expressway: कुंभ से पहले बनकर तैयार हो जाएगा यूपी का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे, सिर्फ 8 घंटे में पूरी होगी 594 किमी की दूरी
Ganga Expressway: गंगा एक्सप्रेस वे मेरठ से शुरू होगा और हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज पर खत्म होगा.
गंगा एक्सप्रेस वे
1/6

उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेसवे का काम जोरों-शोरों से चल रहा है. यह एक्सप्रेस वे मेरठ से प्रयागराज के बीच बन रही है, जिसकी लंबाई 594 किमी है. यह एक्सप्रेस वे यूपी के कुल 12 जिलों से होकर गुजरेगी.
2/6

इसके जरिए मेरठ से प्रयागराज की दूरी सिर्फ 8 घंटे में तय किया जा सकेगा. योगी सरकार की तरफ से इस एक्सप्रेस वे को 2025 में होने वाले कुंभ मेले से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
3/6

गंगा एक्सप्रेस वे मेरठ से शुरू होगा और हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज पर खत्म होगा.
4/6

इस एक्सप्रेस वे को दो नदियों गंगा और रामगंगा पर पुल भी बनाया जाएगा. इसके अलावा इस एक्सप्रेस वे पर इंडियन एयरफोर्स के फाइटर प्लेन की लैंडिंग और टेक ऑफ के लिए शाहजहांपुर में 3.5 किमी की हवाई पट्टी बनाई जाएगी.
5/6

इतना ही नहीं इस पुल पर 18 फ्लाईओवर और 8 रोड ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा. गंगा एक्सप्रेस वे बनने से यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों को बहुत फायदा होगा. इसके तहत गंगा के किनारे बसे गांव शहरों से कनेक्ट होंगे.
6/6

इससे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट सहित लोगों को भी फायदा मिलेगा. इस एक्सप्रेस वे पर अधिकतम स्पीड 120 KM/h तय किया गया है. इसके दो मुख्य टोल प्लाजा मेरठ और प्रयागराज में होंगे.
Published at : 27 May 2023 01:32 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























