एक्सप्लोरर
देश में लागू होने जा रहा ई-पासपोर्ट सिस्टम, क्या खराब हो जाएंगे पुराने पासपोर्ट?
E-Passport System: भारत में पासपोर्ट सिस्टम में बदलाव होने जा रहा है. अब देश में ई-पासपोर्ट लागू होगा. कई लोगों के मन में सवाल आ रहा है क्या अब पुराने पासपोर्ट बंद हो जाएंगे.
भारत में रहने वाले लोगों के लिए बहुत से दस्तावेज जरूरी होते हैं. बिना इन दस्तावेजों के आपकी बहुत से कम अटक सकते हैं. अगर किसी को विदेश जाना हो तो उसके लिए पासपोर्ट चाहिए होता है. बिना पासपोर्ट के आप विदेश यात्रा नहीं कर सकते.
1/6

बिना पासपोर्ट दुनिया का कोई भी देश आपको एंट्री नहीं देता. अब देश में पासपोर्ट को लेकर बड़ा बदलाव शुरू हो गया है. सरकार पूरे देश में ई-पासपोर्ट सिस्टम लागू कर रही है. इसका मकसद पासपोर्ट को ज्यादा सुरक्षित बनाना और एयरपोर्ट पर आपकी चेकिंग को तेज करना है.
2/6

नए सिस्टम की खासियत यह है कि इसमें पासपोर्ट पर एक छोटी चिप लगाई जाएगी. जो आपकी पहचान से जुड़ी जरूरी जानकारी अपने अंदर सेफ रखेगी. देश में हर नया पासपोर्ट अब एक माइक्रो चिप के साथ आएगा. यह दिखने में आम पन्नों वाला पासपोर्ट ही होगा. लेकिन कवर के अंदर एक इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी होगी.
3/6

इसमें आपकी फोटो, नाम, डेट ऑफ बर्थ, साइन और बायोमेट्रिक जानकारी सेफ रहेगी. इसे बदलना या छेड़छाड़ करना लगभग नामुमकिन है. यह नई टेक्नालाॅजी पहचान चोरी और पासपोर्ट फर्जीवाड़े पर रोक लगाने में मदद करेगी.
4/6

चिप वाले यह पासपोर्ट दुनिया के कई देशों में पहले से इस्तेमाल हो रहे है. अब भारत भी उसी सिस्टम की तरफ बढ़ रहा है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि एयरपोर्ट पर मशीन एक सेकंड के भीतर आपकी जानकारी रीड कर लेती है. इससे बोर्डिंग प्रक्रिया काफी तेज हो जाती है.
5/6

अब लोगो का सवाल है कि पुराने पासपोर्ट क्या खराब हो जाएंगे? तो आपको बता दें सरकार ने साफ किया है कि पुराने पासपोर्ट सामान्य तरीके से चलते रहेंगे. उनके अमान्य होने का कोई खतरा नहीं है. आपको नया पासपोर्ट तभी मिलेगा जब आप नया बनवाने या पुराने को रिन्यू करवाने जाएंगे.
6/6

ई-पासपोर्ट फिलहाल पहले कुछ शहरों में जारी किए जा रहे थे, लेकिन अब इसे पूरे देश में लागू किया जा रहा है. आने वाले समय में हर पासपोर्ट सेवा केंद्र पर सिर्फ ई-पासपोर्ट ही बनाया जाएगा. इससे देशभर में पासपोर्ट व्यवस्था एक जैसी और ज्यादा एडवांस हो जाएगी.
Published at : 19 Nov 2025 04:57 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























