एक्सप्लोरर
क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल में बरतें ये सावधानियां, जरा सी लापरवाही से हो सकता है बड़ा नुकसान
Credit Card Using Tips: क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आसान जरूर है लेकिन जरा सी लापरवाही आपको नुकसान पहुंचा सकती है. इसलिए कार्ड यूज करते वक्त इन बातों का जरूर रखें ध्यान.
क्रेडिट कार्ड आज हर किसी की जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं. पहले इन्हें सिर्फ अमीर या चुनिंदा लोग ही इस्तेमाल करते थे. लेकिन अब हालात बदल गए हैं. शॉपिंग, बिल पेमेंट और ऑनलाइन लेन-देन तक हर जगह इनका इस्तेमाल आम हो चुका है.
1/6

भारतीय रिजर्व बैंक की रिपोर्ट कहती है कि देश में अब 10 करोड़ से ज्यादा क्रेडिट कार्ड सक्रिय हैं. यह बताता है कि लोग नकद लेन-देन से ज्यादा कार्ड को तरजीह दे रहे हैं. लेकिन इसकी बढ़ती लोकप्रियता के साथ-साथ जोखिम भी बढ़ गया है.
2/6

क्रेडिट कार्ड जितने सुविधाजनक हैं. उतने ही खतरनाक भी साबित हो सकते हैं. अगर लापरवाही बरती जाए. इसलिए इनके इस्तेमाल के दौरान कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है. वरना आपको भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है. इसलिए ध्यान रखें यह बातें.
3/6

सबसे पहली और अहम सावधानी है कि हमेशा समय पर बिल का भुगतान करें. देर करने पर लेट फीस और ब्याज बढ़ता है. यह ब्याज इतना ज्यादा होता है कि आपका कर्ज तेजी से बढ़ सकता है और उसे चुकाना मुश्किल हो जाएगा.
4/6

दूसरी जरूरी बात है कि कार्ड की जानकारी सुरक्षित रखें. अपना कार्ड नंबर, CVV, पिन या OTP किसी के साथ शेयर न करें. साइबर ठग जरा सी लापरवाही का फायदा उठाकर आपके खाते से पैसे गायब कर सकते हैं. इसलिए सावधान रहें.
5/6

तीसरी बात है लिमिट का ध्यान रखना. कभी भी अपनी पूरी क्रेडिट लिमिट खर्च न करें. ऐसा करने से क्रेडिट स्कोर पर सीधा असर पड़ता है. अगर स्कोर खराब हो गया तो आगे चलकर लोन लेने या दूसरा कार्ड लेने में मुश्किल आ सकती है.
6/6

चौथी और अहम बात है कि जरूरत से ज्यादा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल न करें. लगातार बेवजह खर्च और बार-बार स्वाइप से कर्ज का बोझ बढ़ जाएगा. ऐसे में आप कर्ज के जाल में फंस सकते हैं और फाइनेंशियल कंडीशन बिगड़ सकती है.
Published at : 12 Sep 2025 07:11 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























