एक्सप्लोरर
क्या बोतल बंद शराब ट्रेन में ले जा सकते हैं, इसको लेकर क्या है नियम?
Liquor Carrying Limit In Train: अगर आप ट्रेन में सफर के दौरान शराब ले जाना चाहते हैं. तो जान लें इससे जुड़े क्या हैं नियम. वरना सफर के बीच ही पड़ सकते हैं बड़ी मुश्किल में.
ट्रेन में रोजाना करोड़ों की संख्या में लोग ट्रैवल करते हैं. जिनमें बहुत से लोग अपने साथ तरह-तरह का सामान भी ले जाते हैं. जिनको लेकर रेलवे के कुछ नियम होते हैं. वह यात्रियों को मान्य होते हैं और उन्हीं के तहत सामान साथ लिया जा सकता है.
1/6

ट्रेन से सफर करते वक्त कई लोगों में सवाल अक्सर आता है कि क्या ट्रेन में बोतल बंद शराब ले जाना कानूनी तौर पर सही है या नहीं? तो आपको बता दें इसे लेकर रेलवे का नियम एकदम साफ नहीं है. लेकिन राज्य सरकारों के शराब को लेकर बनाए गए कानून यह तय करते हैं.
2/6

यानी शराब ले जाना उस राज्य के नियमों पर निर्भर करता है. जहां से ट्रेन चल रही है या जहां जाना है. हर राज्य का अपना एक्साइज कानून होता है. अगर आप ऐसे राज्य से सफर कर रहे हैं जहां शराब कानूनी रूप से उपलब्ध है और गंतव्य राज्य में भी शराब बैन नहीं है.
Published at : 31 Jul 2025 12:39 PM (IST)
और देखें

























