एक्सप्लोरर
टाइमर लगाकर रात में बार-बार बंद करते हैं AC? जानिए इससे वाकई कितनी बचती है बिजली
AC Timer Electricity Saving: एसी चलाते वक्त बहुत से लोग एसी में लगे हुए टाइमर का इस्तेमाल करते हैं. क्या वाकई टाइमर लगाकर रात में एसी बार-बार बंद करने से बिजली की बचत होती है. जानें जवाब.
भारत के कई राज्यों में इन दिनों बढ़ती हुई गर्मी का प्रकोप जारी है. तापमान लगातार बढ़ रहा है, जिससे लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी के कारण न लोगों को सिर्फ रहने में परेशानी आ रही है. बल्कि कई बार हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन जैसी प्रॉब्लम भी हो रही है.
1/6

इस मौसम में गर्मी से बचाव के लिए सबसे प्रभावी उपायों में से एक है एसी का इस्तेमाल. एसी की मदद से घर, ऑफिस और अन्य जगहों पर ठंडी और आरामदायक हवा मिलती रहती है. जिससे गर्मी की वजह से होने वाली थकान भी नहीं होती.
2/6

जिन लोगों के पास ऐसी खरीदने के लिए पैसे नहीं होते वह लोग भी गर्मियों में किस्तों पर अपने घरों में ऐसी लगवाते हैं. ताकि गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिल सके. लेकिन जहां एसी से गर्मी से राहत मिलती है. तो वहीं बिजली बिल की चिंता बढ़ जाती है.
3/6

एसी का इस्तेमाल करने से घर का बिजली बिल काफी बढ़कर आने लगता है. कई लोग लगातार एक का इस्तेमाल करते हैं. जिससे बिजली बिल और ज्यादा आता है. तो कुछ लोग बीच-बीच में एसी बंद कर देते हैं. ताकि बिजली बचाई जा सके.
4/6

तो वहीं बहुत से लोग एसी में लगे हुए टाइमर का इस्तेमाल करते हैं. और कुछ घंटे के अंतराल पर टाइमर सेट कर दे दें ताकि ऐसी अपने आप बंद हो सके. रात में अक्सर लोग सो जाते हैं. और एसी चलता रहता है. इसलिए ज्यादातर लोग रात में टाइमर सेट करते हैं.
5/6

लेकिन क्या वाकई में एसी में लगा टाइमर बिजली बचाता है. या फिर एसी बंद करने के लिए ही इसका इस्तेमाल होता है. आपको बता दे एसी का टाइमर एसी को लंबे समय तक चलने से रोकता है. यानी बिजली की खपत भी कम करता है.
6/6

इससे न सिर्फ बिजली बचती है. बल्कि आपका बिजली बिल भी काम आता है. आप एसी में टाइमर सेट करके हजारों रुपये तक की बिजली बचत कर सकते हैं. हालांकि अगर आप एनर्जी एफिशिएंस एसी लेते हैं. यानी फाइव स्टार एसी लेते हैं. तो आप और भी ज्यादा बिजली बचा सकते हैं.
Published at : 31 May 2025 04:36 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























