एक्सप्लोरर
Optical Illusion: अगर आपका दिमाग भी है मनी हाइस्ट के प्रोफेसर जितना तेज, तो इस तस्वीर में छुपा हुआ छाता ढूंढ कर बताइए
Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन को हिंदी में कहते हैं दृष्टि भ्रम यानी नजरों का धोखा. ऑप्टिकल इल्यूजन से आपका दिमाग कितना तेज चलता है. इस बात का पता लगाया जा सकता है.
Optical Illusion: अगर आपका दिमाग भी है मनी हाइस्ट के प्रोफेसर जितना तेज, तो इस तस्वीर में छुपा हुआ छाता ढूंढ कर बताइए
1/6

सोशल मीडिया पर आपको अक्सर ही ऐसी तस्वीरें देखने को मिल जाती हैं. जिन्हें देखकर आपका दिमाग चकरा जाता है. पहली बार देखने पर यह तस्वीरें नॉर्मल लगती हैं. लेकिन जब आप थोड़ा और निगाह कर के उसे देखते हैं. तब समझ आता है तस्वीर कुछ और ही कह रही है.
2/6

ऑप्टिकल इल्यूजन को हिंदी में कहते हैं दृष्टि भ्रम यानी नजरों का धोखा. ऑप्टिकल इल्यूजन से आपका दिमाग कितना तेज चलता है. इस बात का पता लगाया जा सकता है. आपके सामने कोई क्विज या फिर कोई तस्वीर होती है. उसमें छुपा हुआ राज आपको ढूंढना होता है.
3/6

ऐसी ही एक ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें एक गहरा राज छुपा हुआ है. जो कि एक बार देखने में बिल्कुल समझ नहीं आएगी.
4/6

तस्वीर एक कैफे कार्टून की है जहां बहुत सारे लोग बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. इन्हीं लोगों के बीच में कहीं एक छत रखा हुआ है. उस छाते को आपको ढूंढना है.
5/6

अगर आपने इस तस्वीर में छुपा हुआ छाता 10 सेकंड के अंदर ढूंढ लिया. तो यकीन मानिए आपका दिमाग मनी हाइस्ट के प्रोफेसर के जितना तेज है.
6/6

10 सेकंड की जगह आपको 1 मिनट होने को आया. और आप अभी भी नहीं ढूंढ पाए छाता. तो बताते हैं तस्वीर में सामने की ओर मैरून शर्ट में एक शख्स बैठा है. उसके बाईं ओर नीचे की तरफ गौर से देखिए. आपको छाता दिख जाएगा. आपकी मदद के लिए हमने सफेद तीर का निशान भी बनाया हुआ है.
Published at : 14 Jan 2024 04:25 PM (IST)
और देखें























