एक्सप्लोरर
"A" की भीड़ में छिपा बैठा है 4, देखें क्या आपकी नजरें पकड़ पाती हैं?
सोचिए, जब सामने A की लाइनें हों, सब कुछ एक जैसा लगे, तो ऐसे में कोई एक अलग चीज पकड़ में आए. ये काम आसान तो बिल्कुल नहीं है. चलिए खोज कर निकालिए अपना लक्ष्य.
ऑप्टिकल भ्रम यानी आंखों को धोखा देने वाले ऐसे खेल होते हैं, जो हमारे दिमाग को सोच में डाल देते हैं. ये देखने में तो आसान लगते हैं, लेकिन इनमें छिपे सच को पकड़ना सबके बस की बात नहीं होती.
1/6

आज हम आपके लिए लाए हैं एक मजेदार और थोड़ी टेढ़ी परीक्षा. नीचे ढेर सारे A अक्षर हैं, लेकिन उनमें कहीं एक अंक 4 (चार) भी छुपा बैठा है. सवाल ये है क्या आपकी नजरें इतनी तेज हैं कि उसे पकड़ पाएं?
2/6

ऑप्टिकल भ्रम यानी विजुअल पहेली वो चीज होती है जिसमें रंग, डिजाइन और आकृति ऐसी होती है कि आंखें धोखा खा जाएं. इस तरह की पहेलियां सिर्फ टाइम पास नहीं हैं, बल्कि ये आपके दिमाग को तेज करने, नजरों को पैना करने और सोचने की ताकत को बढ़ाने में भी मदद करती हैं.
3/6

आजकल सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक ऑप्टिकल इल्यूजन ने सबको सोच में डाल दिया है. तस्वीर में ढेर सारे A अक्षर दिख रहे हैं, लेकिन उन सबके बीच एक अंक 4 (चार) भी छुपा है. अब कमाल ये है कि देखने वाले उसे ढूंढ नहीं पा रहे.
4/6

अब सोचिए, जब सामने A की लाइनें हों, सब कुछ एक जैसा लगे, तो ऐसे में कोई एक अलग चीज पकड़ में आए. ये काम आसान तो बिल्कुल नहीं है. लेकिन अगर आपकी नजरें बाज की तरह तेज हैं और दिमाग भी सतर्क है, तो आप जरूर उस छिपे हुए “4” को पकड़ सकते हैं.
5/6

ये छोटी सी पहेली दिखने में मजेदार लगती है, लेकिन इसमें नजरों का फोकस, धैर्य और बारीकी से देखने की कला की सख्त जरूरत होती है. कई बार लोग घंटों तक एक ही तस्वीर देखते रहते हैं और तब जाकर छुपी हुई चीज मिलती है.
6/6

X
Published at : 12 May 2025 08:29 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























