एक्सप्लोरर
पाकिस्तान में iPhone 17 की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान, लोग कह रहे इतने में तो नई बुलेट आ जाएगी
iPhone 17 Price in Pakistan: Apple ने इसी महीने अपना लेटेस्ट मॉडल iPhone 17 Series को लॉन्च किया है. इस सीरीज में कई सारे मॉडल्स शामिल हैं.
Apple ने इसी महीने अपना लेटेस्ट मॉडल iPhone 17 Series को लॉन्च किया है. इस सीरीज में कई सारे मॉडल्स शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी ने इस बार अपना सबसे पतला आईफोन एयर भी बाजार में उतारा है जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि iPhone 17 की पाकिस्तान में क्या कीमत है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें iPhone 17 की पाकिस्तान में कीमत बताई गई है.
1/5

इस पोस्ट पर लोग तरह-तरह के कमेंट दे रहे हैं. कुछ का कहना है कि इतनी कीमत में तो नई बुलेट आ जाएगी. दरअसल, एप्पल ने इस बार 256GB को बेस वेरिएंट रखा है. कंपनी ने 128GB वेरिएंट को हटा दिया है. इस हिसाब से अब आईफोन 17 का बेस वेरिएंट 256GB का है जिसकी भारत में कीमत 82,900 रुपये है. वहीं, पाकिस्तान में इसकी कीमत PKR 3.65 लाख (भारतीय मूल्य में 1.14 लाख) बताई जा रही है.
2/5

X पर एक पोस्ट के अनुसार, पाकिस्तान में iPhone 17 की कीमत PKR 3.65 लाख (भारतीय रुपये में 1.14 लाख) से लेकर PKR 5.74 लाख (भारतीय रुपये में 1.79 लाख) तक रखी है. इस फोन के लिए यहां के लोगों को इतने लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
3/5

वहीं, पाकिस्तान में iPhone Air की कीमत PKR 4.83 लाख (भारतीय मूल्य में 1.51 लाख रुपये) और iPhone 17 Pro की कीमत PKR 5.31 लाख (भारतीय मूल्य में 1.66 लाख रुपये) बताई जा रही है. iPhone 17 Pro Max की बात करें तो पोस्ट के अनुसार, इसकी पाकिस्तान में कीमत PKR 5.73 लाख (भारतीय मूल्य में करीब 1.79 लाख) बताई जा रही है.
4/5

इसी को देखते हुए सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम्स और कमेंट्स आ रहे हैं. कोई नई बुलेट खरीदने की बात कर रहा है तो कोई कह रहा है कि यह फोन की कीमत है या फ्लैट की. हालांकि इसके बावजूद भारत और पाकिस्तान में आईफोन 17 को खरीदने के लिए लोगों में क्रेज बरकरार है.
5/5

बता दें कि फोन की सेल शुरू हो चुकी है. भारत में पहले दिन फोन को खरीदने के लिए लंबी लाइनें देखने को मिली थीं. साथ ही कुछ लोगों की झ़ड़प की भी खबरें आईं थीं. इसी को देखते हुए कहा जा सकता है कि एप्पल आईफोन को लेकर लोगों में जुनून पहले से और बढ़ा है.
Published at : 22 Sep 2025 11:27 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























