एक्सप्लोरर
Xiaomi का सरप्राइज़! घर का डब्बा टीवी भी बन जायेगा स्मार्ट, यह सस्ता और छोटा डिवाइस आएगा काम
शाओमी (Xiaomi) ने भारत में अपनी लेटेस्ट TV स्टिक 4k को लॉन्च कर दिया है. यह एक कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल स्ट्रीमिंग डिवाइस है जो किसी भी नॉर्मल टीवी को HDMI पोर्ट के साथ स्मार्ट टीवी बना सकती है.
शाओमी टीवी स्टिक 4K भारत में लॉन्च
1/5

टीवी स्टिक में डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी विजन और डीटीएस एचडी का भी सपोर्ट दिया गया है. एप इस स्टिक से अपने नॉर्मल टीवी में 4K रिजॉल्यूशन वाली वीडियो भी देख सकेंगे. इसमें क्वाड कोर कॉर्टेक्स ए35 प्रोसेसर और ड्यूल बैंड वाई-फाई का सपोर्ट भी मिला है.
2/5

शाओमी की इस नई टीवी स्टिक की कीमत 4,999 रुपये है. डिवाइस लॉन्च हो चुकी है, लेकिन आप इसे 20 फरवरी 2023 को 12 बजे के बाद से ही खरीद पाएंगे. बिक्री कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट mi.com से होगी.
Published at : 15 Feb 2023 08:39 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
विश्व

























