एक्सप्लोरर
WiFi राउटर पर मौजूद इस बटन का खुल गया राज! एक बार दबाया तो इंटरनेट स्पीड में दिखेगा जादू
WPS in WiFi Router: अगर आपने कभी अपने WiFi राउटर को ध्यान से देखा हो तो उस पर एक छोटा-सा बटन ज़रूर देखा होगा जिस पर WPS लिखा होता है.
अगर आपने कभी अपने WiFi राउटर को ध्यान से देखा हो तो उस पर एक छोटा-सा बटन ज़रूर देखा होगा जिस पर WPS लिखा होता है. ज्यादातर लोग इस बटन को नज़रअंदाज़ कर देते हैं, क्योंकि उन्हें इसका असली मतलब और काम समझ में नहीं आता. लेकिन अगर आप जान लें कि यह बटन क्या करता है तो अगली बार इसे दबाने से पहले सोचेंगे जरूर.
1/5

WPS का फुल फॉर्म है Wi-Fi Protected Setup. यह एक ऐसा फीचर है जिसे साल 2006 में Wi-Fi Alliance ने पेश किया था ताकि किसी भी डिवाइस को राउटर से कनेक्ट करना आसान और सुरक्षित बनाया जा सके. यह बटन आमतौर पर राउटर के पीछे या साइड में होता है और उस पर WPS लिखा रहता है. इसका मकसद यह है कि यूज़र बिना पासवर्ड डाले भी अपने डिवाइस को WiFi नेटवर्क से जोड़ सके और वो भी एक सिक्योर कनेक्शन के ज़रिए.
2/5

जब आप किसी डिवाइस जैसे मोबाइल, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी को WiFi से कनेक्ट करना चाहते हैं तो सामान्य रूप से आपको पासवर्ड डालना पड़ता है. लेकिन अगर आप WPS फीचर का इस्तेमाल करते हैं तो यह झंझट खत्म हो जाती है. बस अपने डिवाइस की WiFi सेटिंग में जाएं वहां WPS या Connect via WPS का विकल्प चुनें और फिर राउटर पर मौजूद WPS बटन को कुछ सेकंड के लिए दबाएं. कुछ ही पलों में आपका डिवाइस बिना पासवर्ड डाले WiFi नेटवर्क से कनेक्ट हो जाएगा.
Published at : 17 Oct 2025 07:41 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























